Hindi News टेक न्यूज़ खुशखबरी! इस साल से हिंदी में भी बोलने लगेगा Google असिस्टैंट

खुशखबरी! इस साल से हिंदी में भी बोलने लगेगा Google असिस्टैंट

दुनिया के टेक दिग्गज गूगल की तरफ से मोबाइल व स्मार्टफोन यूजर्स के लिए खुशखबरी है...

Google Assistant will learn to speak in Hindi by 2018 end | Photo Pixabay- India TV Hindi Google Assistant will learn to speak in Hindi by 2018 end | Photo Pixabay

सैन फ्रैंसिस्को: दुनिया के टेक दिग्गज गूगल की तरफ से मोबाइल व स्मार्टफोन यूजर्स के लिए खुशखबरी है। अब वे जल्द ही हिंदी में भी गूगल असिस्टैंट ऐप का इस्तेमाल कर पाएंगे। गूगल ने इस साल के अंत तक हिंदी समेत 30 से ज्यादा भाषाओं में गूगल असिस्टैंट  उपलब्ध कराने की बात कही है। रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल का डिजिटल असिस्टैंट अब हिंदी, डैनिश, डच इंडोनेशियाई, नॉर्वियन, स्वीडिश और थाई भाषाओं में भी ऐंड्रायड स्मार्टफोन और ऐपल आईफोन पर उपलब्ध होगा। गूगल, ऐमजॉन और अन्य कंपनियों के मुकाबले अपने आर्टिफिशल इंटेलिजेंस को मजबूत करने की कोशिशों के तहत ऐसा कर रहा है।

गूगल के वाइस प्रेसिडेंट (प्रॉडक्ट) निक फॉक्स ने शुक्रवार को एक ब्लॉग पोस्ट में लिखा, ‘असिस्टैंट 8 भाषाओं में पहले से ही उपलब्ध है और इस साल के अंत तक यह 30 से अधिक भाषाओं में उपलब्ध होगा। इससे दुनियाभर में 95 फीसदी ऐंड्रायड तक इसकी पहुंच बन जाएगी। हम इस साल बाद में असिस्टैंट को मल्टिलिंगुअल भी बनाने जा रहे हैं, जिससे एक से अधिक भाषा बोलने वाले असिस्टेंट पर बात कर पाएंगे।’ उन्होंने आगे कहा, ‘इस नए फीचर से असिस्टैंट आपको अनेक भाषाओं में समझ पाएगा। अगर आप दफ्तर में जर्मन बोलना पसंद करते हैं और घर में फ्रेंच तो असिस्टैंट आपके साथ सही तरीके से काम कर पाएगा।’

मल्टिलिंगुअल में पहले यह अंग्रेजी, फ्रेंच और जर्मन में उपलब्ध होगा। बाद में अन्य भाषाओं को भी शामिल किया जाएगा। इस समय गूगल असिस्टैंट ऐंड्रायड फोन पर इंग्लिश, फ्रेंच, जर्मन, इटैलियन, जापानी, कोरियाई, स्पेनिश और ब्राजील व पुर्तगाली भाषाओं में उपलब्ध है। आपको बता दें कि गूगल असिस्टैंट एक आर्टिफिशल इंटेलिजेंस पर आधारित सॉफ्टवेअर है जो डिवाइस के स्पीकर्स से कनेक्ट रहता है। अभी गूगल को आर्टिफिशल इंटेलिजेंस के मामले में ऐमजॉन, माइक्रोसॉफ्ट, ऐपल, सैमसंग समेत कई कंपनियों से कड़ी चुनौती मिल रही है।