Hindi News टेक न्यूज़ सड़क पर चलती है, हवा में उड़ती है यह कार, नाम है ऐरोमोबिल 3.0

सड़क पर चलती है, हवा में उड़ती है यह कार, नाम है ऐरोमोबिल 3.0

क्या आपने कभी ऐसी कार की कल्पना की है जो जमीन पर तो चलती ही हो, हवा में भी उड़ती हो?कई लोगों को यह यकीन नहीं होगा लेकिन ऐसी कार पर काम चल रहा है और इस काम में एक-दो नहीं बल्कि कई कंपनियां लगी हैं।

ऐरोमोबिल 3.0।- India TV Hindi ऐरोमोबिल 3.0।

नई दिल्ली: क्या आपने कभी ऐसी कार की कल्पना की है जो जमीन पर तो चलती ही हो, हवा में भी उड़ती हो? कई लोगों को यह यकीन नहीं होगा लेकिन ऐसी कार पर काम चल रहा है और इस काम में एक-दो नहीं बल्कि कई कंपनियां लगी हैं। हाल ही में विमान बनाने वाली कंपनी एयरबस ने भी घोषणी की है कि वह उड़ने वाली कार पर काम कर रही है। इस तस्वीर में जो कार आपको दिख रही है वह एयरबस जैसी बड़ी कंपनी की नहीं है। 

इन्हें भी पढ़ें:

जी हां, हम जिस कंपनी की बात कर रहे हैं वह है ऐरोमोबिल और इसकी कार का नाम है ऐरोमोबिल 3.0। यह कंपनी स्लोवाकिया की है और काफी जोर-शोर से इस कार पर काम कर रही है। कंपनी की मानें दो अगले 1-2 साल में यह कार तैयार हो जाएगी। इस कार की खास बात यह है कि यह एक टैंक ईंधन में लगभग 700 किमी तक की दूरी तय कर सकेगी।

यदि आप सोच रहे हैं कि इस कार को पार्क कैसे करेंगे तो आपको बता दें कि इस कार की विंग्स को फोल्ड भी कर सकते हैं। हवा में उड़ते समय इसके विंग्स खुले रहेंगे लेकिन जैसे ही यह सड़क पर आएगी आप इसकी विंग्स को आसानी से फोल्ड कर पाएंगे। ऐरोमोबिल के मुताबिक इस कार को उसी टेक्नॉलजी के इस्तेमाल से बनाया जा रहा है जिस टेक्नॉलजी से आज की कारें और हवाई जहाज बनाए जाते हैं।​

अब इस कार की यह तस्वीर तो आपने देख ली। अगले पेज पर देखिए पंख फैलाए कितनी खूबसूरत दिखती है यह ‘फ्लाइंग कार’...