A
Hindi News खेल अन्य खेल रियल की हार 'सदी की सबसे बड़ी असफलता' : स्पेनिश मीडिया

रियल की हार 'सदी की सबसे बड़ी असफलता' : स्पेनिश मीडिया

मेड्रिड: चैम्पियंस लीग के सेमीफाइनल से रियल मेड्रिड की हुई विदाई को स्पेन की मीडिया ने 'सदी की सबसे बड़ी असफलता' की संज्ञा दी है। स्थानीय मीडिया में स्पेन के अल्वारो मोराटा की तारीफ भी

चैंपियन लीग के...- India TV Hindi चैंपियन लीग के सेमीफाइनल में नही टिक पायी रीयल मेड्रिड

मेड्रिड: चैम्पियंस लीग के सेमीफाइनल से रियल मेड्रिड की हुई विदाई को स्पेन की मीडिया ने 'सदी की सबसे बड़ी असफलता' की संज्ञा दी है। स्थानीय मीडिया में स्पेन के अल्वारो मोराटा की तारीफ भी छाई रही जिन्होंने इटली के क्लब जुवेंतस की ओर से खेलते हुए निर्णायक गोल दागा।

मेड्रिड और जुवेंतस के बीच बुधवार को चैम्पियंस लीग सेमीफाइनल का दूसरा चरण 1-1 से ड्रा रहा। पहले चरण में हालांकि रियल मेड्रिड को 1-2 से हार का सामना करना पड़ा।

चैम्पियंस लीग के फाइनल में जुवेंतस अब बार्सिलोना से भिड़ेगा।

समाचार एजेंसी एफे के अनुसार स्पेन के समाचार पत्र मार्का ने अपने पहले पन्ने पर मुख्य शीर्षक देते हुए लिखा, 'सदी की सबसे बड़ी असफलता'।

समाचार पत्र ने लिखा है कि मैच का पहला हाफ मजेदार रहा लेकिन मध्यांतर के बाद टीम का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा।

समाचार पत्र मुंडो डेपोर्टिवो ने लिखा, "रियल मेड्रिड इस सत्र में कोपा डेल रे और चैम्पियंस लीग खिताब से दूर हो गया है। एक उम्मीद ला लीगा टूर्नामेंट से है लेकिन इसकी संभावना भी बेहद कम है और कोई करिश्मा ही उसे यह खिताब दिला सकता है।"