Hindi News खेल अन्य खेल मेरे बेटे को अपना करियर चुनने की पूरी आजादी होगी: सानिया मिर्जा

मेरे बेटे को अपना करियर चुनने की पूरी आजादी होगी: सानिया मिर्जा

 छह बार की ग्रैंडस्लैम चैंपियन ने प्रैक्टिस शुरू कर दी है। 

<p> सानिया मिर्जा</p>- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES  सानिया मिर्जा

बेंगलुरू: सानिया मिर्जा ने साल 2019 के सत्र के आखिर में प्रतिस्पर्धी टेनिस में वापसी को अपना लक्ष्य बनाया है लेकिन उनका मानना है कि फिर से टॉप पर पहुंचना आसान नहीं होगा। सानिया ने हाल में पहले बच्चे को जन्म दिया। छह बार की ग्रैंडस्लैम चैंपियन ने प्रैक्टिस शुरू कर दी है। 

इस 32 साल हैदराबादी ने कहा कि उन्हें अब कई भूमिकाएं निभानी हैं और यह आसान काम नहीं है। सानिया ने कहा, ‘‘मैं ये भूमिकाएं निभाने में सक्षम हूं। मैं पिछले कुछ समय से पत्नी की भूमिका निभा रही थी। अब मैं मां बन गयी हूं। मैं फिर से टॉप स्तर पर पहुंचने की कोशिश कर रही हूं। मैं जानती हूं कि यह आसान नहीं है लेकिन ऐसी कोशिश करने में कोई हर्ज नहीं।’’

उन्होंने कहा,‘‘मेरा लक्ष्य खेल में वापसी करना है। इस साल के आखिर में ऐसा हो सकता है। मैंने 2020 में वापसी के बारे में बात की थी। इसके पीछे कुछ कारण थे। मैं खुद पर दबाव नहीं बनाना चाहती थी और अब भी ऐसा ही है।’’ 

सानिया ने कहा कि बेटे इजहान के जन्म के बाद उनकी जिंदगी पूरी तरह से बदल गयी है। उन्होंने कहा, ‘‘जब आपके घर में नवजात बच्चा हो तो जिंदगी काफी बदल जाती है। आपकी कोई और प्राथमिकता नहीं रहती। खिलाड़ी होने के कारण हम अपनी पूरी जिंदगी में थोड़ा स्वार्थी होते हैं। यह हमारी फिटनेस, आराम और काम से जुड़ा है।’’ 

सानिया ने कहा कि उनके बेटे को अपना करियर चुनने की पूरी स्वतंत्रता होगी। उन्होंने कहा, ‘‘मैंने और मेरे पति (शोएब मलिक) ने इस पर बात नहीं की है। वह डाक्टर बन सकता और जो भी वह बनना चाहे और इसी तरह से मेरे माता पिता ने मुझे पाला। मैं जो बनना चाहती थी उन्होंने मुझे उसकी छूट दी। हो सकता है कि मेरा बेटा खिलाड़ी नहीं बने। आप कुछ नहीं जानते।’’