A
Hindi News खेल अन्य खेल वाडा ने रूस पर से प्रतिबंध हटाया, खिलाड़ियों की वापसी का रास्ता साफ हुआ

वाडा ने रूस पर से प्रतिबंध हटाया, खिलाड़ियों की वापसी का रास्ता साफ हुआ

विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (वाडा) ने गुरुवार को रूस की डोपिंग रोधी एजेंसी पर से प्रतिबंध हटा दिया जिससे रूसी खिलाड़ियों के सभी खेलों में प्रतियोगिताओं में वापसी का रास्ता साफ हो गया। 

वाडा ने रूस पर से प्रतिबंध हटाया, खिलाड़ियों की वापसी का रास्ता साफ हुआ - India TV Hindi Image Source : PTI वाडा ने रूस पर से प्रतिबंध हटाया, खिलाड़ियों की वापसी का रास्ता साफ हुआ 

विक्टोरिया (सेशेल्स)। विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (वाडा) ने गुरुवार को रूस की डोपिंग रोधी एजेंसी पर से प्रतिबंध हटा दिया जिससे रूसी खिलाड़ियों के सभी खेलों में प्रतियोगिताओं में वापसी का रास्ता साफ हो गया। 

वाडा अध्यक्ष क्रीग रीडी ने कहा, ‘‘आज वाडा कार्यकारी समिति के अधिकतर सदस्यों ने रूसी डोपिंग रोधी एजेंसी (आरयूएसएडीए) को विश्व डोपिंग रोधी संहिता के कड़ी शर्तों के साथ बहाल करने का फैसला किया।’’ 

रीडी ने कहा कि अगर वचनबद्धता नहीं निभायी जाती है तो वाडा रूसी डोपिंग रोधी एजेंसी पर फिर से प्रतिबंध लगा सकता है। यह फैसला हिन्द महासागर में स्थित द्वीप सेशेल्स की राजधानी विक्टोरिया में वाडा की कार्यकारी समिति की बैठक में किया गया।