एशियाई खेल (बॉक्सिंग): मनोज कुमार 69 किग्रा के प्री क्वार्टर फाइनल में
मनोज ने पहले दौर के मैच में भूटान के संजय वांगदी को 5-0 से मात देकर अगले दौर में कदम रखा।
Reported by: IANS 24 Aug 2018, 18:30:33 IST
जकार्ता: भारत के पुरुष मुक्केबाज मनोज कुमार ने 18वें एशियाई खेलों के छठे दिन शुक्रवार को 69 किलोग्राम भारवर्ग स्पर्धा प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। मनोज ने पहले दौर के मैच में भूटान के संजय वांगदी को 5-0 से मात देकर अगले दौर में कदम रखा। मनोज के पक्ष में सभी रेफरियों ने सर्वसम्मति से फैसला लिया।
मनोज शुरू से आक्रामक थे और बेहद तेज खेल खेल रहे थे। संजय ने हालांकि घैर्य रखा और सही समय पर पंच मारने का प्रयास किए। कुछ मौकों पर वह सफल भी रहे।
दूसरे दौर में भी आलम यही था कि मनोज अपने प्रतिद्वंद्वी पर हावी रहे। तीसरे दौर में संजय ने कोशिश की लेकिन लेकिन मनोज ने सही डिफेंस से उनके पंचों को जाया कर दिया।
India Tv पर देश-विदेश की ताजा Hindi News और स्पेशल स्टोरी पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्शन
Web Title: India's Manoj Kumar beats Bhutan's Sangay Wangdi 5-0 in the Round of 32 clash to advance to the next round