Hindi News खेल अन्य खेल Asian Games 2018: पदक विजेताओं को प्रधानमंत्री मोदी ने दी बधाई, शार्दुल के पदक को बताया ऐतिहासिक

Asian Games 2018: पदक विजेताओं को प्रधानमंत्री मोदी ने दी बधाई, शार्दुल के पदक को बताया ऐतिहासिक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज भारतीय निशानेबाजों को एशियाई खेलों में अच्छा प्रदर्शन जारी रखने पर बधाई दी। उन्होंने कबड्डी टीम को भी कांस्य पदक जीतने पर बधाई दी। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी- India TV Hindi Image Source : PTI प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज भारतीय निशानेबाजों को एशियाई खेलों में अच्छा प्रदर्शन जारी रखने पर बधाई दी। उन्होंने कबड्डी टीम को भी कांस्य पदक जीतने पर बधाई दी। ​भारत कबड्डी में ईरान से 18-27 से हार गया जिससे वह 1990 के इस खेल के एशियाई खेलों में शामिल होने के बाद पहली बार फाइनल में पहुंचने में नाकाम रहा। 

मोदी ने अपने ट्विटर पेज पर लिखा, ‘‘निशानेबाजी में चमकदार प्रदर्शन जारी है। प्रतिभाशाली शार्दुल विहान ने डबल ट्रैप स्पर्धा में रजत पदक जीता। पंद्रह साल की उम्र में शार्दुल ने ऐतिहासिक सफलता अर्जित की और मुझे पूरा विश्वास है कि आगामी वर्षों में वह अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखेगा।’’

उन्होंने अंकिता रैना को कांस्य पदक जीतने पर भी बधाई दी और उन्हें भारत की सर्वश्रेष्ठ टेनिस खिलाड़ी करार दिया। 

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘भारत को उन पर बहुत गर्व है।’’ उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कबड्डी टीम को कांस्य पदक जीतने पर बधाई देते हुए लिखा, ‘‘हमें टीम पर गर्व है और भविष्य के लिये उन्हें शुभकामनाएं देते हैं।’’