A
Hindi News खेल क्रिकेट World Cup 2019: दोनों अभ्यास मैच हारने के बाद श्रीलंकाई बल्लेबाज कुशल मेंडिस ने कही बड़ी बात

World Cup 2019: दोनों अभ्यास मैच हारने के बाद श्रीलंकाई बल्लेबाज कुशल मेंडिस ने कही बड़ी बात

श्रीलंकाई बल्लेबाज कुशल मेंडिस ने स्वीकार किया कि दोनों अभ्यास मैच हारने के बाद उनकी टीम को इंग्लैंड के हालात में ढलने के लिये काफी मेहनत करनी पड़ेगी।

<p>कुशल मेंडिस</p>- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES कुशल मेंडिस

लंदन। श्रीलंकाई बल्लेबाज कुशल मेंडिस ने स्वीकार किया कि दोनों अभ्यास मैच हारने के बाद उनकी टीम को इंग्लैंड के हालात में ढलने के लिये काफी मेहनत करनी पड़ेगी और नजरें बल्लेबाजों पर रहेंगी।

श्रीलंका को दूसरे और आखिरी अभ्यास मैच में आस्ट्रेलिया ने पांच विकेट से हराया। इससे पहले उसे दक्षिण अफ्रीका ने 87 रन से मात दी थी। मेंडिस के हवाले से आईसीसी मीडिया ने कहा, ‘‘हमने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की। हम इस पिच पर 300 रन भी बना सकते थे लेकिन बीच के ओवरों में लय खो दी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इससे हमारी रणनीति पर असर पड़ा। हमने अपनी ओर से भरसक कोशिश की लेकिन पर्याप्त रन नहीं बना सके।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यहां की पिचें तेज है और हम हालात के अनुरूप ढलने के लिये गेंदबाजी मशीनों का इस्तेमाल करेंगे।’’ 

मेंडिस ने कहा कि पिछले महीने कोलंबो में हुए आतंकी हमले के बाद टीम एकजुट है। उन्होंने कहा, ‘‘यहां लोगों का काफी सहयोग है। मैं कैथोलिक हूं और कुछ खिलाड़ी मुस्लिम हैं और कुछ बौद्ध हैं। श्रीलंका में सभी धर्म समान है। हम एक दूसरे का समर्थन करते हैं और हमें दुनिया भर से सहयोग मिलता है।’’ 

Latest Cricket News