Hindi News खेल क्रिकेट विश्व कप 2019, पहला सेमीफाइनल: अगर कल भी बारिश की भेंट चढ़ा मैच तो फाइनल में प्रवेश कर जाएगा भारत

विश्व कप 2019, पहला सेमीफाइनल: अगर कल भी बारिश की भेंट चढ़ा मैच तो फाइनल में प्रवेश कर जाएगा भारत

अब यह मैच कल भारतीय समयुसार तीन बजे ही शुरु होगा और न्यूजीलैंड ने जहां से पारी छोड़ी थी वहीं से वो दोबारा खेलना शुरु करेगी। न्यूजीलैंड की पारी खत्म होनें के बाद भारत अपने 50 ओवर खेलेगा। 

बारिश की वजह से रिजर्व डे में पहुंचा मैच- India TV Hindi Image Source : AP बारिश की वजह से रिजर्व डे में पहुंचा मैच

भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैनचेस्टर में वर्ल्ड कप 2019 का पहला सेमीफाइनल मैच खेला जा रही है। इस मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 46.1 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 211 रन बनाए, लेकिन बारिश की वजह से मैच बीच में ही रोक दिया गया। कुछ घंटों तक जब बारिश नहीं रुकी तो मैच रिजर्व डे में डाल दिया गया।

अब यह मैच कल भारतीय समयुसार तीन बजे ही शुरु होगा और न्यूजीलैंड ने जहां से पारी छोड़ी थी वहीं से वो दोबारा खेलना शुरु करेगी। न्यूजीलैंड की पारी खत्म होनें के बाद भारत अपने 50 ओवर खेलेगा। अगर कल भी बारिश का मैच पर प्रकोप रहता है तो भारत को कम से कम 20 ओवर खेलने को मिलेंगे और अगर बारिश की वजह से मैच शुरु ही नहीं हो पाता तो भारत अंकतालिका में शीर्ष पर होने की वजह से सीधा फाइनल में प्रवेश कर जाएगा।

वहीं आईसीसी ने प्रशंसको को सलाह दी है कि उनके टिकट रिजर्व डे के लिए मान्य हैं। उन्हें आज से ही अपना टिकट संभालकर रखना चाहिए क्योंकि कल उन्हें स्टेडियम में प्रवेश करना होगा। टिकट-धारक, रिज़र्व डे के लिए अपने टिकटों को बेचने में सक्षम नहीं होते हैं यदि वे कम समय में बदलाव नहीं कर पाते हैं।

इसी के साथ आईसीसी ने यह भी कहा है कि अगर कोई प्रशंसक आज अपनी टिकट स्थानीय क्रिकेट समुदायों को मुफ्त में दान करता है तो वह रिजर्व डे पर मैच नहीं देख पाएगा।

Latest Cricket News