A
Hindi News खेल क्रिकेट राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री मोदी ने दी भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया में सीरीज जीतने पर बधाई

राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री मोदी ने दी भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया में सीरीज जीतने पर बधाई

भारत ने चार मैचों की श्रृंखला 2-1 से अपने नाम की। सिडनी में खेला गया चौथा टेस्ट मैच बारिश के कारण ड्रा समाप्त हुआ।

राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री मोदी ने दी भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया में सीरीज जीतने पर बधाई- India TV Hindi Image Source : GETTY राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री मोदी ने दी भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया में सीरीज जीतने पर बधाई

नई दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया में पहली बार टेस्ट सीरीज जीतने पर सोमवार को बधाई देते हुए इसे ऐतिहासिक उपलब्धि करार दिया। अपने बधाई संदेश में राष्ट्रपति ने श्रृंखला जीतने में टीम के प्रयासों की सराहना की। 

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘विराट कोहली और उनकी टीम को भारतीय क्रिकेट के अंतिम किला फतह करने और पहली बार ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज में जीत दर्ज करने के लिए बधाई। शानदार बल्लेबाजी, बेहतरीन तेज गेंदबाजी और टीम के शानदार प्रयास ने हमें गौरवान्वित किया है। अब इसकी आदत बनाये।’’ 

प्रधानमंत्री ने इस टेस्ट सीरीज में जीत को ‘ऐतिहासिक उपलब्धि’ करार दिया। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘ ऑस्ट्रेलिया में क्रिकेट में एक ऐतिहासिक उपलब्धि! भारतीय क्रिकेट टीम को कड़ी मेहनत और सीरीज में जीत के लिए बधाई।’’ उन्होंने लिखा, ‘‘सीरीज में कुछ यादगार प्रदर्शन और शानदार टीमवर्क देखा गया। आगामी मैचों के लिए शुभकामनाएं।’’ 

भारत ने चार मैचों की श्रृंखला 2-1 से अपने नाम की। सिडनी में खेला गया चौथा टेस्ट मैच बारिश के कारण ड्रा समाप्त हुआ। भारत ने दोनों देशों के 71 साल के क्रिकेट इतिहास में पहली बार यह उपलब्धि हासिल की है। 

Latest Cricket News