A
Hindi News खेल क्रिकेट पीसीबी को नहीं थी नस्ली टिप्पणी मामले पर आईसीसी के सरफराज अहमद पर प्रतिबंध लगान की जानकारी

पीसीबी को नहीं थी नस्ली टिप्पणी मामले पर आईसीसी के सरफराज अहमद पर प्रतिबंध लगान की जानकारी

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को इस बात की जानकारी नहीं थी कि कप्तान सरफराज अहमद को नस्ली टिप्पणी के मामले में आईसीसी चार मैचों के लिये प्रतिबंधित करेगा जिन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 श्रृंखला के लिए रविवार को चुनी गयी टीम का कप्तान बरकरार रखा गया था। 

Sarfaraz Ahmed- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Sarfaraz Ahmed

कराची। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को इस बात की जानकारी नहीं थी कि कप्तान सरफराज अहमद को नस्ली टिप्पणी के मामले में आईसीसी चार मैचों के लिये प्रतिबंधित करेगा जिन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 श्रृंखला के लिए रविवार को चुनी गयी टीम का कप्तान बरकरार रखा गया था। 

आईसीसी ने रविवार को दक्षिण अफ्रीकी आलराउंडर एंडिले फेलुकवायो के खिलाफ उनकी नस्ली टिप्पणी के लिये प्रतिबंधित किया गया है। सरफराज ने स्वीकार कर लिया है कि मंगलवार को डरबन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे के दौरान हुई घटना से उन्होंने आईसीसी की खिलाड़ियों की नस्ली रोधी संहिता का उल्लंघन किया है। सरफराज को इस मामले में शैक्षिक कार्यक्रम से गुजरना होगा।
 
पीसीबी के एक अधिकारी ने पीटीआई से कहा,‘‘हमें यह पता नहीं था कि आईसीसी उन्हें क्या सजा देगा और यह कब से प्रभावी होगा। इस बात पर भी संदेह था कि सर्वाजनिक और निजी तौर पर एंडिले फेलुकवायो से माफी मांगने के बाद भी उन्हें प्रतिबंध झेलना पड़ेगा।’’
 
पाकिस्तान ने सरफराज की जगह विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को टीम में शामिल किया है जबकि अनुभवी शोएब मलिक को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मौजूदा श्रृंखला के अंतिम दो एकदिवसीय और दो टी20 में कप्तानी की जिम्मेदारी सौपी गयी है। 

Latest Cricket News