Hindi News खेल क्रिकेट पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने ऑस्ट्रेलिया में पहली टेस्ट सीरीज जीत के लिए टीम इंडिया को दी बधाई

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने ऑस्ट्रेलिया में पहली टेस्ट सीरीज जीत के लिए टीम इंडिया को दी बधाई

भारतीय टीम ने चार मैचों की सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया।

<p>पाकिस्तान के...- India TV Hindi Image Source : IMRAN KHAN पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने ऑस्ट्रेलिया में पहली टेस्ट सीरीज जीत के लिए टीम इंडिया को दी बधाई

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान इमरान खान ने ऑस्ट्रेलिया में पहली टेस्ट सीरीज जीत के लिए विराट कोहली एंड कंपनी को बधाई दी है। पाकिस्तान को 1992 वर्ल्ड कप जिताने वाले इमरान ने ट्वीट किया,''ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतने वाली पहली एशियाई टीम बनने पर कप्तान विराट कोहली और उनकी टीम को बहुत-बहुत बधाई। 

 

उनके अलावा पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भी टीम इंडिया की तारीफों के पुल बांधे। अख्तर ने ट्वीट किया, ''''टीम इंडिया को इस ऐतिहासिक जीत पर बहुत-बहुत बधाई। वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे मुश्कि दौरा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होता है और भारत ने उनको उन्हीं घर में पूरी सीरीज के दौरान दबाव में रखा।

भारतीय टीम ने चार मैचों की सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया। बारिश के कारण सिडनी टेस्ट सोमवार को ड्रॉ पर खत्म हुआ। दोनो देशों के क्रिकेट के 71 साल के इतिहास में भारत ने पहली बार ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर टेस्ट सीरीज में जीत दर्ज की।

आपको बता दें इमरान खान के नेतृत्व में पाकिस्तान ने 1992 में अपना इकलौता विश्व कप जीता था। इमरान खान ने अपने शानदार करियर में 88 टेस्ट और 175 वनडे मैच खेले हैं। 

Latest Cricket News