A
Hindi News खेल क्रिकेट बाबर आजम ने तोड़ डाला कोहली का रिकॉर्ड, टी 20 में सबसे तेज हजार रन बनाने वाले खिलाड़ी बने

बाबर आजम ने तोड़ डाला कोहली का रिकॉर्ड, टी 20 में सबसे तेज हजार रन बनाने वाले खिलाड़ी बने

आजम ने अपनी पारी में 48वां रन बनाते ही टी20 में 1000 रन पूरे किये।

<p>बाबर आजम</p>- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES बाबर आजम

दुबई: बाबर आजम की 79 रन की रिकॉर्ड भरी पारी की मदद से पाकिस्तान ने रविवार को न्यूजीलैंड को तीसरे और अंतिम ट्वेंटी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच में 47 रन से हराकर सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया। टी20 में विश्व के नंबर एक बल्लेबाज 24 साल के बाबर ने अपनी 58 गेंद की पारी में सात चौके और दो छक्के लगाये जबकि मोहम्मद हफीज ने 34 गेंदों पर नाबाद 53 रन की पारी खेली जिससे पाकिस्तान ने तीन विकेट पर 166 रन बनाये। बाबर इस बीच टी20 में सबसे कम पारियों में 1000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बने। 

पाकिस्तान के स्पिनरों शादाब खान (30 रन देकर तीन विकेट) और इमाद वसीम (28 रन देकर दो विकेट) ने इसके बाद न्यूजीलैंड को 16.5 ओवर में 119 रन पर आउट करने में अहम भूमिका निभायी। कीवी टीम ने अपने आखिरी आठ विकेट केवल 23 रन के अंदर गंवाये। 

पाकिस्तान ने लगातार दूसरी सीरीज में क्लीन स्वीप किया। इससे पहले उसने ऑस्ट्रेलिया को भी 3-0 से हराया था। 

न्यूजीलैंड की तरफ से कप्तान केन विलियमसन ने 38 गेंदों पर 60 रन की पारी खेली जिसमें आठ चौके और दो छक्के शामिल हैं। सलामी बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स ने 26 रन का योगदान दिया। 

इससे पहले आजम ने अपनी पारी में 48वां रन बनाते ही टी20 में 1000 रन पूरे किये। उन्होंने केवल 26 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की और इस तरह से भारत के विराट कोहली का 27 पारियों का रिकॉर्ड तोड़ा। 

Latest Cricket News