A
Hindi News खेल क्रिकेट विश्व कप क्वालीफायर्स में पहुंचा नेपाल, अनोखा जश्न मनाकर जीता सबका दिल

विश्व कप क्वालीफायर्स में पहुंचा नेपाल, अनोखा जश्न मनाकर जीता सबका दिल

बेहद रोमांचक मुकाबले में कनाडा को हराकर नेपाल ने विश्व कप क्वालीफायर्स में जगह बनाई।

नेपाल टीम- India TV Hindi नेपाल टीम

नेपाल की टीम क्रिकेट जगत में तेजी से अपने पैर पसार रही है। अफगानिस्तान की ही तरह नेपाल भी लगातार क्रिकेट के मैदान पर इतिहास रच रही है और मैच दर मैच नई बुलंदियों को छू रही है। हाल ही में नेपाल ने कनाडा को बेहद रोमांचक मुकाबले में ओवर की आखिरी गेंद पर हराकर विश्व कप क्वालीफायर्स में जगह बना ली। 195 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए नेपाल की टीम एक समय 43 ओवर में 9 विकेट खोकर 144 रन बनाकर संघर्ष कर रही थी।

नेपाल की हालत देखकर लग रहा था कि वो मुकाबले को हार जाएगा। लेकिन टीम के बल्लेबाजों ने आखिर दम तक हार नहीं मानी और अंत में टीम को जीत दिलाकर ही दम लिया। नेपाल की टीम ने बेहद रोमांचक मुकाबले में आखिरी गेंद पर जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया। इस जीत के बाद नेपाल के ड्रेसिंग रूम में जश्न का माहौल हो गया और खिलाड़ी से लेकर सपोर्टिंग स्टाफ और कोच तक जीत का जश्न मनाने लगे।

सारे खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम में घूम-घूमकर जीत की खुशी मनाने लगे। इसके बाद सारे खिलाड़ी घेरा बनाकर खड़े हो गए और काफी देर तक नीचे देखते हुए कुछ बोलने लगे। नेपाल के हर खिलाड़ी के चेहरे पर जीत की खुशी साफ झलक रही थी। जीत के बाद पारस खडका ने कहा, 'मैं कुछ भी बोलने की हालत में नहीं हूं। आखिरी विकेट ने 50 रन जोड़े, सही मायनों में आज क्रिकेट की जीत हुई है। मुझे कनाडा के लिए दुख हो रहा है। लाखों बार आप इस तरह के मैच जीत सकते हैं। हमें हमारी मेहनत का फल मिला। हम इसके लिए लंबे समय से खुद को तैयार कर रहे थे।'

Latest Cricket News