A
Hindi News खेल क्रिकेट आईपीएल-11 में गंभीर की कप्तानी में अपने पहले खिताब की खोज में उतरेगी दिल्ली डेयरडेविल्स

आईपीएल-11 में गंभीर की कप्तानी में अपने पहले खिताब की खोज में उतरेगी दिल्ली डेयरडेविल्स

दिल्ली की टीम अब तक एक बार भी आईपीएल का खिताब नहीं जीत पाई है।

दिल्ली डेयरडेविल्स- India TV Hindi दिल्ली डेयरडेविल्स

आईपीएल-11 के लिए नीलामी में दिल्ली पहली टीम रही जिन्होंने 25 खिलाड़ियों का कोटा पूरा किया। दिल्ली की टीम में 8 विदेशी खिलाड़ियों को जगह मिली है। वहीं, 17 खिलाड़ी भारत के हैं। इसके अलावा दिल्ली ने 25 खिलाड़ियों के लिए कुल 78.4 करोड़ रुपये खर्च किए। दिल्ली के पास अभी भी 1.6 करोड़ रुपये बचे हुए हैं। दिल्ली ने इस बार की नीलामी में ऑलराउंडर खिलाड़ियों को ज्यादा तरजीह दी है और टीम में 10 ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं।

इसके अलावा टीम में 8 गेंदबाज, 5 बल्लेबाज, 2 विकेटकीपर खिलाड़ी हैं। दिल्ली ने ऋषभ पंत, क्रिस मॉरिस श्रेयस अय्यर को रीटेन किया था। नीलामी में दिल्ली ने सबसे महंगे दाम में ग्लेन मैक्लवेल (9 करोड़) में खरीदा। आपको बता दें कि इस बार दिल्ली ने काफी सोच-समझकर खिलाड़ियों को खरीदा है और लोकल ब्वाय गौतम गंभीर की भी वापसी हो गई है। गंभीर इस सीजन में दिल्ली की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे।

खिलाड़ी भूमिका भारत/विदेश
गौतम गंभीर बल्लेबाज भारत
पृथ्वी शॉ बल्लेबाज भारत
मनजोत कालरा बल्लेबाज भारत
कॉलिन मुनरो ऑलराउंडर विदेश
ट्रेंट बोल्ट गेंदबाज विदेश
जेसन रॉय बल्लेबाज विदेश
अमित मिश्रा गेंदबाज भारत
शहबाज नदीम गेंदबाज भारत
नमन ओझा विकेटकीपर भारत
ग्लेन मैक्सवेल ऑलराउंडर विदेश
हरशल पटेल ऑलराउंडर भारत
राहुल तेवतिया ऑलराउंडर भारत
जयंत यादव ऑलराउंडर भारत
विजय शंकर ऑलराउंडर भारत
मोहम्मद शमी गेंदबाज भारत
डेनियल क्रिश्चियन ऑलराउंडर विदेश
गुरकीरत सिंह ऑलराउंडर भारत
कगीसो रबाडा गेंदबाज विदेश
आवेश खान गेंदबाज भारत
सयन घोष गेंदबाज भारत
संदीप लमिछन्ने गेंदबाज विदेश
क्रिस मॉरिस ऑलराउंडर विदेश
श्रेयस अय्यर बल्लेबाज भारत
ऋषभ पंत विकेटकीपर भारत
अभिषेक शर्मा ऑलराउंडर भारत

अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या दिल्ली की टीम इस बार दर्शकों के दिलों के साथ-साथ आईपीएल की ट्रॉफी जीतने में भी कामयाब हो पाती है। 

Latest Cricket News