Hindi News खेल क्रिकेट IPL 2019: हैट्रिक से पंजाब को रोमांचक जीत दिलाने के बाद सैम कुर्रन ने प्रति जिंटा के साथ किया भांगड़ा, देखें वीडियो

IPL 2019: हैट्रिक से पंजाब को रोमांचक जीत दिलाने के बाद सैम कुर्रन ने प्रति जिंटा के साथ किया भांगड़ा, देखें वीडियो

मैच खत्म होने के बाद जब टीम के सभी खिलाड़ी डग आउट में लौट रहे थे तब टीम की मालकिन प्रीति जिंटा मैदान पर आकर सभी खिलाड़ियों को बधाई देने लगी। इस जीत के हीरो रहे कुर्रन को जब वो बधाई देने पहुंची तो कुर्रन उन्हें देखते ही भांगड़ा करना शुरु कर दिया, ऐसे में प्रीति जिंटा ने भी उना पूरा साथ दिया।

IPL 2019: Watch Kings XI Punjab hero Sam Curran doing Bhangra with Preity Zinta after claiming match- India TV Hindi Image Source : IPLT20.COM IPL 2019: Watch Kings XI Punjab hero Sam Curran doing Bhangra with Preity Zinta after claiming match-winning hat-trick  

किंग्स इलेवन पंजाब और दिल्ली कैपिटल्स के बीच कल आईपीएल का 13 मुकाबला मौहाली के आई एस बिंद्रा स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में एक समय ऐसा लग रहा था कि दिल्ली की टीम आसानी से यह मैच अपने नाम कर लेगी, लेकिन अंत में मोहम्मद शमी की घातक गेंदबाजी और सैम कुर्रन की हैट्रिक ने पंजाब को अविश्वसनीय जीत दिलाई। इस जीत के बाद सैम कुर्रन पंजाब टीम की मालकिन प्रीति जिंटा के साथ भांगड़ा करते हुए दिखाई दिए।

मैच खत्म होने के बाद जब टीम के सभी खिलाड़ी डग आउट में लौट रहे थे तब टीम की मालकिन प्रीति जिंटा मैदान पर आकर सभी खिलाड़ियों को बधाई देने लगी। इस जीत के हीरो रहे कुर्रन को जब वो बधाई देने पहुंची तो कुर्रन उन्हें देखते ही भांगड़ा करना शुरु कर दिया, ऐसे में प्रीति जिंटा ने भी उना पूरा साथ दिया। देखें ये मजेदार वीडियो-

उल्लेखनीय है, इस मैच में पंजाब की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली के सामने 167 रनों का लक्ष्य रखा था जिसके जवाब में दिल्ली की टीम 4 गेंदें रहते 152 रनों पर ही ढेर हो गई। एक समय दिल्ली की टीम को 24 गेंदों पर 30 रनों की जरूरत थी और क्रीज पर पंत 33 और इंग्राम 36 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे।

लेकिन तभी पंजाब के तेज गेंदबाजों ने ऐसी घातक गेंदबाजी करी कि दिल्ली की पूरी टीम 152 रनों पर ही सिमट गई। इस दौरान मोहम्मद शमी ने दो विकेट लिए तो हैट्रिक के दम पर कुर्रन के खाते में चार विकेट आए। वहीं क्रिस मॉरिस को अश्विन ने रन आउट किया। इस तरह पलक झपकते ही पंजाब ने हारा हुआ मैच अपने नाम कर लिया।

Latest Cricket News