A
Hindi News खेल क्रिकेट विराट कोहली के पसीने छुड़ाने वाले गेंदबाज को इंग्लैंड टेस्ट टीम में किया जा सकता है शामिल

विराट कोहली के पसीने छुड़ाने वाले गेंदबाज को इंग्लैंड टेस्ट टीम में किया जा सकता है शामिल

भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है।

<p>विराट कोहली और आर...- India TV Hindi विराट कोहली और आर अश्विन Photo: Getty Images

आपको भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया तीसरा वनडे तो याद ही होगा। ये वही वनडे मैच था जिसमें इंग्लैंड के लेग स्पिनर आदिल राशिद ने विराट कोहली को क्लीन बोल्ड कर उनके होश फाख्ता कर दिए थे। बोल्ड होने के बाद कोहली के चेहरे का रंग उड़ गया था और उनके चेहरे के हाव-भाव देखने लायक थे। कोहली को यकीन ही नहीं हो रहा था कि वो क्लीन बोल्ड हो गए हैं। कोहली के करियर में ये पहली बार था जब वो किसी लेग स्पिनर की गेंद पर बोल्ड हुए थे। जाहिर है कि कोई भी विरोधी टीम विराट कोहली के चेहरे के उसी हाव-भाव को देखना चाहेगी और इंग्लैंड इसकी तैयारी करता भी नजर आ रहा है। जी हां, माना जा रहा है कि इंग्लैंड की टीम टेस्ट सीरीज में भी आदिल राशिद को टीम में जगह दे सकती है। (Also Read: टेस्ट दौरे का पूरा कार्यक्रम)

राशिद को टेस्ट टीम में शामिल करने की वजह ये है कि उन्होंने कोहली को वनडे सीरीज में 3 मैचों में से 2 में आउट किया था। वहीं, एक मैच में कोहली को मोईन अली ने अपना शिकार बनाया था। ऐसे में तीनों ही मैचों में कोहली स्पिन गेंदबाजों के हाथों आउट हुए थे। दिसंबर, 2014 में श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के बाद ये पहला मौका था जब कोहली किसी भी सीरीज में तीनों बार स्पिन गेंदबाजों के हाथों आउट हुए। आपको बता दें कि राशिद दिसंबर, 2016 के बाद से टेस्ट मैचों से दूर हैं और उन्होंने इस दौरान एक भी टेस्ट में हिस्सा नहीं लिया है। (Also Read: इंग्लैंड दौरे के ऐक्शन की हर खबर)

राशिद ने कहा था कि वो सिर्फ सीमित ओवरों की क्रिकेट में ध्यान देना चाहते हैं और यही वजह थी कि वो टेस्ट क्रिकेट से दूर हो गए थे। इंग्लैंड के कोच ट्रेवर बेलिस से जब पूछा गया कि क्या राशिद को टेस्ट सीरीज में जगह दी जा सकती है? तो इसके जवाब में बेलिस ने कहा, 'मुमकिन है। इस साल हमने उन्हें अब तक की सबसे बेहतरीन गेंदबाजी करते देखा है। वो वनडे क्रिकेट में पिछले लंबे समय से अच्छा कर रहे हैं। लेकिन इस साल तो उनका गेंद पर अच्छा-खासा कंट्रोल है। मैं जब से यहां आया हूं उसके बाद से मैंने अब उनका बेस्ट देखा है।'

बेलिस ने आगे कहा, 'हालांकि अभी ये फैसला लिया जाना है। मैं विश्वास के साथ नहीं कह सकता कि उन्हें टेस्ट टीम में जगह मिलेगी या नहीं। ये फैसला एड स्मिथ (राष्ट्रीय चयनकर्ता) को लेना है। लेकिन मुझे लगता है कि स्मिथ ने उनसे बातचीत शुरू कर दी होगी।'

आपको बता दें कि विराट कोहली अब तक अपने टेस्ट करियर की 112 पारियों में से 66 बार तेज गेंदबाजों और 37 बार स्पिन गेंदबाजों का शिकार हुए हैं। आपको ये भी बता दें कि कोहली को सबसे ज्यादा बार आउट करने वाले गेंदबाज भी इंग्लैंड की ही टीम में है। कोहली को सबसे ज्यादा बार टेस्ट में आउट करने का रिकॉर्ड जेम्स एंडरसन और नाथन लायन के नाम है। दोनों ने कोहली को 5-5 बार आउट किया है। इसके अलावा मोईन अली ने भी कोहली का 2 बार शिकार किया है।

इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), करुण नायर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, हार्दिक पांड्या, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, शार्दूल ठाकुर। 

Latest Cricket News