A
Hindi News खेल क्रिकेट भारत बनाम इंग्लैंड,पहला टेस्ट: विराट कोहली-जेम्स एंडरसन समेत इन खिलाड़ियों के बीच होगी जोरदार भिड़ंत

भारत बनाम इंग्लैंड,पहला टेस्ट: विराट कोहली-जेम्स एंडरसन समेत इन खिलाड़ियों के बीच होगी जोरदार भिड़ंत

भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच 1 अगस्त से एजबेस्टन में खेला जाएगा।

<p>विराट कोहली और जेम्स...- India TV Hindi विराट कोहली और जेम्स एंडरसन के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है। Photo: getty Images

भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट 1 अगस्त से शुरू हो रहा है। पहला टेस्ट मैच एजबेस्टन में खेला जाना है। सीरीज से पहले ही दोनों देशों के बीच कडी़ टक्कर की बात की जा रही है और जिस तरह से दोनों टीमों ने टी20, वनडे में खेल दिखाया उसे देखकर लग भी रहा है कि टेस्ट सीरीज में जीत दर्ज करने के लिए दोनों को अपना बेस्ट देना होगा। पहले मैच में दोनों देशों के बीच टक्कर तो देखने को मिलेगी ही इसके अलावा विराट कोहली और जेम्स एंडरसन के बीच भी कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। कोहली के खिलाफ एंडरसन का पलड़ा अब तक भारी रहा है लेकिन इस सीरीज में कोहली खुद को साबित करने के इरादे से मैदान पर उतरेंगे। इन दोनों के अलावा भी पहले मैच में कई दिग्गजों के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है। आइए आपको बताते हैं कि पहले मैच किन खिलाड़ियों की भिड़ंत पर रहेंगी नजरें। (Also Read: अपने खिलाड़ियों की वजह से टेंशन में हैं विराट कोहली! उड़ गई है नींद, जानें क्या है वजह)

विराट कोहली बनाम जेम्स एंडरसन: विराट कोहली और जेम्स एंडरसन के बीच सीरीज के शुरू होने से पहले ही जोरदार टक्कर की बात की जा रही है। एंडरसन कोहली को सबसे ज्यादा बार आउट करने वाले संयुक्त रूप से पहले गेंदबाज हैं। एंडरसन ने कोहली को 12 मैचों में 5 बार आउट किया है। अब देखना दिलचस्प होगा कि इस बार कोहली बाजी मारते हैं या फिर एंडरसन एक बार फिर से जंग जीतने में कामयाब रहेंगे।  (Also Read: क्या खाली स्टेडियम में खेला जाएगा भारत-इंग्लैंड पहला टेस्ट? एजबेस्टन में नहीं बिक रहीं टिकट)

हार्दिक पंड्या बनाम बेन स्टोक्स: विराट कोहली और जेम्स एंडरसन की ही तरह इन दोनों खिलाड़ियों के बीच भी जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी। दोनों खिलाड़ी अपनी-अपनी टीमों के लिए ऑल राउंडर का रोल निभाते हैं। दोनों पर विकेट लेने और रन बनाने की जिम्मेदारी होगी। विराट कोहली भी कह चुके हैं कि पंड्या भारत के लिए वो रोल अदा कर सकते हैं जो स्टोक्स इंग्लैंड के लिए करते हैं। अब देखना वाकई दिलचस्प होगा कि पहले टेस्ट में कौन सा खिलाड़ी ज्यादा बेहतर करता है।

एलेस्टर कुक बनाम ईशांत शर्मा: इंग्लैंड टीम को अपने सबसे अनुभवी खिलाड़ी एलेस्टर कुक से ढेरों उम्मीदें होंगी। कुक लंबे समय से अच्छा नहीं खेल रहे हैं और ऐसे में वो अपने घर पर अपनी छाप जरूर छोड़ना चाहेंगे। वहीं, कुक को रोकने की जिम्मेदारी ईशांत शर्मा पर होगी। ईशांत शर्मा भारत की तरफ से गेंदबाजी की शुरुआत कर सकते हैं और ऐसे में कुक और ईशांत के बीच हर गेंद पर कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी।  (Also Read: सुनील गावस्कर ने भारतीय टीम की टेस्ट सीरीज की तैयारियों पर उठाए सवाल)

जो रूट बनाम उमेश यादव: इंग्लैंड के कप्तान जो रूट अकेले दम पर मैच का रुख मोड़ने का दम रखते हैं। रूट ने वनडे सीरीज में दो शतक लगाकर दिखाया था कि वो किस कदर खतरनाक हैं। ऐसे में रूट को रोकने की जिम्मेदारी भारत के तेज गेंदबाज उमेश यादव पर होगी। उमेश यादव के पास तेजी और उछाल है और इंग्लैंड की पिचों पर वो असरदार साबित हो सकते हैं। रूट स्पिन के खिलाफ अच्छा खेलते नजर आए थे और ऐसे में उमेश से भारत को रूट को जल्द निपटाने की उम्मीद होगी।

अजिंक्य रहाणे बनाम मोईन अली: पहले मैच में इन दोनों के बीच भी दर्शकों को रोमांचक टक्कर देखने को मिल सकती है। रहाणे ने पिछली बार इंग्लैंड में शतक लगाया था और इस बार भी भारत को उनसे ढेरों उम्मीदें होंगी। रहाणे को आउट करने की जिम्मेदारी मोईन अली पर होगी। मोईन अली ने साल 2014 में टेस्ट सीरीज के दौरान रहाणे को 2 बार आउट किया था।  (Also Read: अजिंक्य रहाणे का ये बयान इंग्लैंड खेमे में मचा सकता है खलबली, कहा- हर मैच में ले सकते हैं 20 विकेट)

साफ है कि दर्शकों को पहले मैच में दोनों टीमों के बीच तो करारी जंग देखने को तो मिलेगी ही। इसके अलावा खिलाड़ियों के बीच भी जोरदार टक्कर देखी जाएगी। अब देखना दिलचस्प होगा कि इस टक्कर में कौन सा खिलाड़ी बाजी मारता है।

Latest Cricket News