A
Hindi News खेल क्रिकेट कोच रवि शास्त्री का बड़ा बयान, बोले वर्ल्ड कप में चौथे नंबर पर विजय शंकर बल्लेबाजी करेगा लेकिन........

कोच रवि शास्त्री का बड़ा बयान, बोले वर्ल्ड कप में चौथे नंबर पर विजय शंकर बल्लेबाजी करेगा लेकिन........

विजय शंकर के चुने जाने पर माना जा रहा था कि तमिलनाडु का यह हरफनमौला चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करेगा लेकिन शास्त्री ने कहा कि किसी भी खिलाड़ी का क्रम तय नहीं है। 

India have enough ammunition going into World Cup: Ravi Shastri - India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES India have enough ammunition going into World Cup: Ravi Shastri 

नई दिल्ली। भारत के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने कहा कि विश्व कप के लिये भारत की तरकश में काफी तीर है जिससे स्पष्ट हो गया कि हालात के अनुरूप टीम संयोजन तय किया जायेगा । विजय शंकर के चुने जाने पर माना जा रहा था कि तमिलनाडु का यह हरफनमौला चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करेगा लेकिन शास्त्री ने कहा कि किसी भी खिलाड़ी का क्रम तय नहीं है । 

उन्होंने कहा,‘‘हमारी टीम में लचीलापन है। जरूरत के हिसाब से तय होगा। हमारी तरकश में काफी तीर है। हमारे पास कई खिलाड़ी हैं जो चौथे नंबर पर उतर सकते हैं। मुझे उसकी चिंता नहीं है।’’ 

उन्होंने क्रिकेटनेक्स्ट को दिये इंटरव्यू में कहा,‘‘हमारे 15 खिलाड़ी कभी भी, कहीं भी खेल सकते हैं। अगर कोई तेज गेंदबाज घायल है तो उसका विकल्प भी मौजूद है।’’ 

आईसीसी विश्व कप 30 मई से 14 जुलाई तक इंग्लैंड में खेला जायेगा। हरफनमौला केदार जाधव को आईपीएल के दौरान कलाई में चोट लगी जबकि कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव फॉर्म में नहीं है लेकिन कोच ने कहा कि वह इसे लेकर चिंतित नहीं हैं। 

उन्होंने कहा ,‘‘मैं इससे चिंतित नहीं हूं। जब हम 22 को उड़ान भरेंगे तो देखेंगे कि उसमें कौन 15 खिलाड़ी हैं। केदार को फ्रेक्चर नहीं हुआ है। हम इंतजार कर रहे हैं क्योंकि अभी काफी समय है।’’ 

शास्त्री ने कहा कि विश्व कप के लिये कोई पहले से रणनीति नहीं बना सकता और तैयारी के लिये चार साल का समय रहता है। उन्होंने कहा,‘‘ऐसे बड़े टूर्नामेंट में जरूरत के हिसाब से चीजें तय होती है। विश्व कप के बीच चार साल का समय तैयारी के लिये होता ही है।’’ 

पूर्व कप्तान ने यह भी कहा कि आस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज का प्रदर्शन देखने लायक होगा। उन्होंने कहा,‘‘जब वेस्टइंडीज टीम भारत में थी तब मैने कहा था कि भले ही हमने उन्हें हरा दिया लेकिन उन्होंने शानदार क्रिकेट खेली। उस समय टीम में क्रिस गेल और आंद्रे रसेल नहीं थे।’’ 

ऑस्ट्रेलिया के बारे में उन्होंने कहा ,‘‘ऑस्ट्रेलिया ने पिछले 25 साल में सबसे ज्यादा विश्व कप जीते हैं । आस्ट्रेलिया की कोई टीम ऐसी नहीं रही जो प्रतिस्पर्धी नहीं हो । अब उसके सारे खिलाड़ी लौट चुके हैं और वे शानदार फार्म में हैं ।’’ 

Latest Cricket News