A
Hindi News खेल क्रिकेट दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले टॉप-100 खिलाड़ियों में शामिल हुए कोहली, जानिए कौन से नंबर पर काबिज

दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले टॉप-100 खिलाड़ियों में शामिल हुए कोहली, जानिए कौन से नंबर पर काबिज

फोर्ब्स की इस सूची में अमेरिका के चैम्पियन मुक्केबाज फ्लायड मेवेदर टॉप पर हैं।

<p>विराट कोहली</p>- India TV Hindi विराट कोहली

न्यूयार्क: भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली दुनिया के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ियों में शामिल हो गए हैं जबकि फोर्ब्स की इस सूची में अमेरिका के चैम्पियन मुक्केबाज फ्लायड मेवेदर टॉप पर हैं। इस लिस्ट में भारत से सिर्फ कोहली का नाम है जो दो करोड़ 40 लाख डालर की कमाई के साथ 83वें स्थान पर है। 

दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ियों की सूची में टॉप 100 में कोई महिला खिलाड़ी नहीं है। क्रिकेट के दीवाने भारत में कोहली सबसे बड़ा नाम हैं। उनके ट्विटर पर ढाई करोड़ से ज्यादा फॉलोअर हैं। मेवेदर इस लिस्ट में टॉप पर हैं जिनकी पिछले साल की कमाई 25 करोड़ 50 लाख डॉलर है। फोर्ब्स ने कहा,‘‘कोहली की बड़ी कमाई पिच के बाहर है जिसमें वह प्यूमा, पेप्सी, आडी और ओकले जैसी बड़ी कंपनियों के ब्रांड दूत हैं। 

इस लिस्ट में एनबीए के 40 खिलाड़ी हैं। मेवेदर सात साल में चौथी बार टॉप पर है। अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनेल मैसी दूसरे स्थान पर हैं जबकि पुर्तगाल के स्टार स्ट्राइकर तीसरे स्थान पर है। मैसी का वेतन और बोनस आठ करोड़ डॉलर से ज्यादा है जबकि ढाई करोड़ डालर से ज्यादा उन्हें एडीडास, गेटोरेड, पेप्सी और हुवेइ के विज्ञापन से मिलते हैं। रोनाल्डो की कमाई दस करोड़ आठ लाख डॉलर रही।

 ब्राजील के फुटबॉल स्टार नेमार 13 पायदान की छलांग लगाकर पांचवें स्थान पर है जिनकी कमाई नौ करोड़ डॉलर रही। टेनिस स्टार रोजर फेडरर सातवें, गोल्फर टाइगर वुड्स 16वें, टेनिस स्टार रफेल नडाल 20वें और गोल्फर रोरी मैकलरोय 26वें स्थान पर है। टॉप 100 में 22 देशों के खिलाड़ी हैं जिनमें 66 अमेरिकी हैं। बेसबाल, बास्केटबॉल और फुटबॉल के 72 खिलाड़ी इस सूची में है। 

Latest Cricket News