DDCA ने मोहन चतुर्वेदी को नया चयनकर्ता नियुक्त किया
दिल्ली और जिला क्रिकेट एसोसिएशन की क्रिकेट कमेटी और सेलेक्टर्स ने 2018-19 क्रिकेट सीजन के लिए अपनी सिफारिशें दी हैं।
Written by: India TV Sports Desk 30 Aug 2018, 21:53:30 IST
दिल्ली और जिला क्रिकेट एसोसिएशन की क्रिकेट कमेटी और सेलेक्टर्स ने 2018-19 क्रिकेट सीजन के लिए अपनी सिफारिशें दी हैं। पहले रजत भाटिया को पुरुष टीम का सेलेक्टर बनाया गया था लेकिन उन्होंने क्रिकेट खेलने की इच्छा जाहिर की, जिसके चलते उनकी जगह मोहन चतुर्वेदी को पुरुष टीम का सेलेक्टर बनाया गया है। 47 साल के चतुर्वेदी ने दिल्ली के लिए 37 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं।
डीडीसीए ने अंडर -14 टीम का कोच सोहेल राउफ और मैनेजर संदीप डोगरा को बनाया है। वहीं अंडर-16 के कोच राजू शर्मा और मैनेजर संदीप जोशी को नियुक्त किया गया है।
इसके अलावा अंडर-19 का कोच हितेश शर्मा और मैनेजर चेतन शर्मा को बनाया गया है। जबकि अंडर-23 के कोच गुरशरण शर्मा और मैनेजर विवेक खुराना को नियुक्त किया गया है।
India Tv पर देश-विदेश की ताजा Hindi News और स्पेशल स्टोरी पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्शन
Web Title: Delhi and District Cricket Association on Thursday appointed Mohan Chaturvedi as Selector