Hindi News खेल क्रिकेट होटल के कमरे में महिला के साथ बलात्कार के मामले में श्रीलंका ने गुणातिल्का को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से निलंबित कर दिया

होटल के कमरे में महिला के साथ बलात्कार के मामले में श्रीलंका ने गुणातिल्का को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से निलंबित कर दिया

बोर्ड ने गुणातिल्का के दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जारी टेस्ट मैच के फीस को भी रोक दिया है।

<p><span style="color: #333333; font-family: sans-serif,...- India TV Hindi दानुष्का गुणातिल्का

कोलंबो: श्रीलंका के टेस्ट क्रिकेटर धनुष्का गुणतिलका के एक दोस्त पर नार्वे की एक महिला ने होटल के कमरे में बलात्कार का आरोप लगाये जाने पर गुणतिलका को टीम से निलंबित कर दिया गया है। 

धनुष्का और उसका दोस्त नार्वे की दो महिलाओं को रविवार की सुबह उस होटल लेकर आये जहां श्रीलंकाई टीम ठहरी थी। बाद में एक महिला ने दूसरे व्यक्ति पर बलात्कार का आरोप लगाया जो श्रीलंकाई मूल का ब्रिटिश पासपोर्टधारी है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

 एक पुलिस अधिकारी ने बताया,‘‘उसे गिरफ्तार कर लिया गया है और हम मामले की जांच कर रहे हैं। नार्वे की एक पर्यटक ने बलात्कार का आरोप लगाया है।’’ 

उन्होंने कहा कि गुणतिलका पर कोई आरोप नहीं लगाया गया है। श्रीलंका क्रिकेट ने हालांकि आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में उसे निलंबित कर दिया है हालांकि अभी चल रहे मैच में वह खेल सकेगा।

 आचार संहिता के तहत मैचों के दौरान खिलाड़ियों के लिये रात में होटल के कमरों में रहना अनिवार्य है और वे मेहमान नहीं ला सकते। बोर्ड जांच का नतीजा आने तक मौजूदा टेस्ट की उसकी मैच फीस भी रोककर रखेगा। 
 

Latest Cricket News