A
Hindi News खेल क्रिकेट BCCI कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी को भूटान यात्रा के लिए COA का कारण बताओ नोटिस

BCCI कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी को भूटान यात्रा के लिए COA का कारण बताओ नोटिस

अमिताभ चौधरी को नोटिस भेजकर पूछा गया है कि उनके भूटान जाने की क्या जरूरत थी।

<p>अमिताभ चौधरी</p>- India TV Hindi अमिताभ चौधरी

बीसीसीआई के कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी को सीओए ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। अमिताभ चौधरी को ये नोटिस 'क्रिकेट उपकरण और मिट्टी के सर्वे' के लिए भूटान दौरे को लेकर जारी किया गया है। अमिताभ चौधरी से नोटिस में पूछा गया है कि उनके वहां जाने की क्या जरूरत थी। चौधरी को चार जुलाई तक नोटिस का जवाब देने को कहा गया है। उनसे पूछा गया है कि उन्हें भूटान दौरा करने की क्या जरूरत थी। इसके लिए पहले कोई प्रस्ताव क्यो नहीं रखा गया। 

इसके अलावा उनसे ये भी पूछा गया है कि कार्यकारी सहायक के साथ भूटान जाने से पहले प्रशासकों की समिति से मंजूरी क्यों नहीं ली गई जबकि पहले हेमशा ऐसा किया जाता रहा है। सीओए ने चौधरी के लगातार विदेश और घरेलू दौरों पर भी सवाल उठाए क्योंकि उन्होंने बीसीसीआई सचिव अनिरूद्ध चौधरी और कार्यवाहक अध्यक्ष सी के खन्ना से भी ज्यादा यात्राएं की हैं। 

सीओए को बीसीसीआई एजीएम (क्रिकेट कार्य) केवीपी राव ने बताया कि ये दौरा क्रिकेट उपकरणों की उपलब्धता और पिच तैयार करने के लिए मिट्टी देखने के लिए किया गया था। सीओए ने हालांकि ईमेल में लिखा, ‘क्या ये सभी काम क्यूरेटर या एजीएम क्रिकेट कार्य के नहीं थे। वहां आपकी क्या जरूरत थी और आपके कार्यकारी सहायक के भी जाने का क्या औचित्य था। 

Latest Cricket News