A
Hindi News खेल क्रिकेट बीसीसीआई सीईओ ने पंड्या और राहुल से फोन पर की बात

बीसीसीआई सीईओ ने पंड्या और राहुल से फोन पर की बात

निलंबित भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पंड्या और केएल राहुल ने मंगलवार को बीसीसीआई सीईओ राहुल जोहरी के सामने अपनी बात रखी। इसके साथ ही इन दोनों क्रिकेटरों की महिलाओं को लेकर की गयी टिप्पणियों की जांच भी शुरू हो गयी जिसको लेकर पिछले दिनों काफी बवाल मचा था।

Hardik Pandya And Kl Rahul- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Hardik Pandya And Kl Rahul

नई दिल्ली। निलंबित भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पंड्या और केएल राहुल ने मंगलवार को बीसीसीआई सीईओ राहुल जोहरी के सामने अपनी बात रखी। इसके साथ ही इन दोनों क्रिकेटरों की महिलाओं को लेकर की गयी टिप्पणियों की जांच भी शुरू हो गयी जिसको लेकर पिछले दिनों काफी बवाल मचा था।
 
पता चला है कि इन दोनों खिलाड़ियों ने बीसीसीआई के नवीनतम कारण बताओ नोटिस के जवाब में बिना शर्त माफी मांगने के बाद टेलीफोन के जरिये जोहरी के सामने अपनी बात रखी।
 
बीसीसीआई के एक अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई से कहा,‘‘सीईओ ने टेलीफोन के जरिये उनसे बात की। उन्होंने संक्षिप्त बातचीत की। उन्होंने सिर्फ उस पर बात की जो उन्होंने कारण बताओ नोटिस के जवाब में लिखा था। वह कल तक प्रशासकों की समिति (सीओए) को अपनी रिपोर्ट सौंप सकते हैं।’’
 
हालांकि पता चला है कि सीईओ ने उनसे ऐसा कोई सवाल नहीं किया कि क्या इस तरह से मनोरंजन से जुड़े कार्यक्रम में भाग लेने के लिये उनके एजेंटों ने दबाव बनाया था। 

अधिकारी ने कहा,‘‘पूछताछ से संबंधित सवाल करना लोकपाल के अधिकार में आता है। अब अगला चरण तभी होगा जब उच्चतम न्यायालय लोकपाल या तदर्थ लोकपाल की नियुक्ति करेगा।’’ 

इन दोनों खिलाड़ियों ने ‘काफी विद करण’ कार्यक्रम में कई महिलाओं के साथ संबंध बनाने और इसके बारे में अपने माता पिता के साथ खुलकर बात करने की बातें की थी जिसके बाद सोशल मीडिया पर उन्हें आलोचना झेलनी पड़ी थीं।

Latest Cricket News