A
Hindi News खेल क्रिकेट बांग्लादेश ने बनाया टी20 क्रिकेट इतिहास का अपना सबसे बड़ा स्कोर, लगाया रनों का अंबार

बांग्लादेश ने बनाया टी20 क्रिकेट इतिहास का अपना सबसे बड़ा स्कोर, लगाया रनों का अंबार

श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 मैच में बांग्लादेश के बल्लेबाजों ने जमकर रन बनाए।

बांग्लादेश टीम- India TV Hindi बांग्लादेश टीम

बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे पहले टी20 मैच में मेजबान टीम ने श्रीलंकाई गेंदबाजों के छक्के छुड़ा दिए। बांग्लादेश के बल्लेबाजों ने तूफानी बल्लेबाजी की और टी20 क्रिकेट इतिहास का अपना सबसे बड़ा स्कोर बना डाला। श्रीलंका के खिलाफ बांग्लादेश ने 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 193 रन ठोक डाले। बांग्लादेश का ये स्कोर टी20 क्रिकेट में अब तक उनका सबसे बड़ा स्कोर है।

बांग्लादेश की टीम ने इससे पहले 2012 में आयरलैंड के खिलाफ 5 विकेट के नुकसान पर 190 रन बनाए थे। इसके अलावा बांग्लादेश ने 2013 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 9 विकेट पर 189, 2013 में श्रीलंका के खिलाफ 7 विकेट पर 181 और 2016 में ओमान के खिलाफ 2 विकेट पर 180 रन बनाए थे। अब बांग्लादेश ने अपना सबसे बड़ा स्कोर बनाकर इतिहास रच दिया।

बांग्लादेश की तरफ से मुशफिकुर रहीम ने (44 गेंदों में 66), सौम्य सरकार ने (32 गेंदों में 51) और महमुदुल्लाह ने (31 गेंदों में 43) रनों की पारी खेली। तीनों बल्लेबाजों ने अपनी टीम को बेहद मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया और अब तक का सबसे बड़ा स्कोर बना डाला। 

Latest Cricket News