A
Hindi News खेल क्रिकेट छोटे भाई के बाद बड़े भाई का कमाल, क्रिकेट में 'पंड्या' राज

छोटे भाई के बाद बड़े भाई का कमाल, क्रिकेट में 'पंड्या' राज

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे केपटाउन टेस्ट के दूसरे दिन युवा ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने टीम इंडिया की डूबती हुई नैय्या को पार लगाया।

हार्दिक और क्रुणाल...- India TV Hindi हार्दिक और क्रुणाल पंड्या

नई दिल्ली: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे केपटाउन टेस्ट के दूसरे दिन युवा ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने टीम इंडिया की डूबती हुई नैय्या को पार लगाया। एक समय पर ऐसा लग रहा था कि प्रोटियाज गेंदबाजों के सामने भारतीय बल्लेबाज 100 रन भी नहीं बना पाएंगे। वो तो भला हो हार्दिक का जिन्होंने ना सिर्फ जुझारु पारी खेली बल्कि टीम को सम्मानजनक स्कोर तक भी पहुंचाया। हार्दिक ने पहली पारी में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 95 गेंदों में 93 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 14 चौके और 1 छक्का भी निकला। 

हार्दिक के बाद कुछ ऐसा ही कारनामा किया है उनके बड़े भाई क्रुणाल पंड्या ने। क्रुणाल ने सैयद मुश्ताक अली क्रिकेट टूर्नमेंट में टी-20 मैच 26 गेंदों पर 44 रनों की धमाकेदार पारी खेली। इस दौरान क्रुणाल ने 3 छक्के और 1 चौका लगाया। 

बड़ौदा और मुंबई के बीच खेले गए इस मैच में क्रुणाल चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे। बड़ौदा ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 210 रन बनाए। जवाब में मुंबई टीम 20 ओवर मे 8 विकेट पर 197 रन ही बना सकी और बड़ौदा ने ये मैच 13 रन से जीत लिया। 

Latest Cricket News