A
Hindi News खेल क्रिकेट 2nd T20: शाकिब अल हसन का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन, बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को हराया

2nd T20: शाकिब अल हसन का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन, बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को हराया

शाकिब ने इसके बाद अपनी स्पिन गेंदबाजी का कमाल दिखाया तथा 21 रन देकर पांच विकेट लिये जो उनके करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। 

2nd T20: शाकिब अल हसन का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन, बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को हराया- India TV Hindi Image Source : ICC 2nd T20: शाकिब अल हसन का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन, बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को हराया

ढाका। कप्तान शाकिब अल हसन के आलराउंड खेल व लिट्टन दास के अर्धशतक की मदद से बांग्लादेश ने दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में गुरुवार को यहां वेस्टइंडीज को 36 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर करायी। लिट्टन दास (34 गेंदों पर 60 रन) के टी20 में दूसरे अर्धशतक व शाकिब (नाबाद 42) और महमुदुल्लाह (नाबाद 43) के बीच पांचवें विकेट के लिये केवल सात ओवर में 89 रन की अटूट साझेदारी से बांग्लादेश ने चार विकेट पर 211 रन का रिकार्ड स्कोर बनाया। 

शाकिब ने इसके बाद अपनी स्पिन गेंदबाजी का कमाल दिखाया तथा 21 रन देकर पांच विकेट लिये जो उनके करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। उनकी इस शानदार गेंदबाजी के सामने वेस्टइंडीज रावमैन पावेल के 50 रन के बावजूद 19.2 ओवर में 175 रन पर आउट हो गया। 

कैरेबियाई टीम की तरफ से दूसरा बड़ा स्कोर शाई होप का रहा जिन्होंने 19 गेंदों में 36 रन बनाये। शाकिब को मैन आफ द मैच चुना गया। वेस्टइंडीज ने पहला टी20 मैच आठ विकेट से जीता था। तीसरा और निर्णायक मैच 22 दिसंबर को खेला जाएगा। 

Latest Cricket News