A
Hindi News पैसा मेरा पैसा महंगा हुआ SBI से कर्ज लेना, 1 जुलाई से बैंक ने बेस रेट और BPLR में की बढ़ोतरी

महंगा हुआ SBI से कर्ज लेना, 1 जुलाई से बैंक ने बेस रेट और BPLR में की बढ़ोतरी

देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्‍टेट बैंक (SBI) से अब कर्ज लेना महंगा हो गया है। SBI ने बेंचमार्क प्राइम लेंडिंग रेट (BPLR) और बेस रेट में 1 जुलाई से बढ़ोतरी कर दी है। इससे कर्ज लेने वाले उन ग्राहकों को ज्‍यादा मासिक किस्‍त (EMI) चुकानी होगी जिन्‍होंने बेस रेट या BPLR आधारित लोन SBI से लिया था।

SBI- India TV Paisa SBI

नई दिल्‍ली। देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्‍टेट बैंक (SBI) से अब कर्ज लेना महंगा हो गया है। SBI ने बेंचमार्क प्राइम लेंडिंग रेट (BPLR) और बेस रेट में 1 जुलाई से बढ़ोतरी कर दी है। इससे कर्ज लेने वाले उन ग्राहकों को ज्‍यादा मासिक किस्‍त (EMI) चुकानी होगी जिन्‍होंने बेस रेट या BPLR आधारित लोन SBI से लिया था। अब भी ज्‍यादातर होम लोन और स्‍टूडेंट लोन बेस रेट आधारित हैं। स्‍वाभाविक है कि इन ग्राहकों की जेब अब ढीली होगी।

SBI के बेस रेट में हुई इतनी बढ़ोतरी

1 जुलाई से SBI ने अपना बेस रेट चौथाई फीसदी यानी 25 आधार अंक बढ़ा दिया है। पहले बेस रेट जहां 8.70 फीसदी थी वहीं अब यह 8.95 फीसदी हो गई है।

BPLR में भी हुई चौथाई फीसदी की बढ़ोतरी

SBI ने 1 जुलाई से अपनी बेंचमार्क प्रधान उधारी दर में भी चौथाई फीसदी की वृद्धि की है। पहले यह 13.45 फीसदी थी। हालांकि, 1 जुलाई से इसमें चौथाई फीसदी की बढ़ोतरी की गई है और यह अब 13.70 फीसदी हो गया है।

Latest Business News