Income Tax रिटर्न फाइल करते समय साथ रखें ये अहम कागजात, नहीं होगी रिफंड में कोई परेशानी
Income Tax Filing is a tough job, you have to collect different document before filing, we are giving checklist of document important for filing return
Surbhi Jain 23 Jul 2016, 14:07:14 IST
Story Highlights
- Tax रिटर्न फाइल करते वक्त आपके पास सबसे जरूरी डॉक्यूमेंट फार्म 16 होता है, इसे कंपनी के एचआर से हासिल कर लें।
- यदि फार्म 16 नहीं मिल सका है तो घबराने की बात नहीं है, अपकी मंथली सैलरी स्लिप भी आपकी इनकम की जानकारी देगी।
- यदि आपको अन्य स्रोत से आय हासिल हुई है तो इसके लिए आपको अपना टीडीएस से जुड़ दस्तावेज की जरूरत होगी।
- ब्याज या अन्य स्रोत से हुई आय के बारे में जानकारी उपलब्ध कराने के लिए आपको अपने सभी बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट देना होगा।
Web Title: You Must have these document before filing Income Tax Return