A
Hindi News पैसा मेरा पैसा RERA की वजह से DLF के प्रॉफिट में 90% की भारी गिरावट, कंपनी को कई जगह बंद करनी पड़ी अपनी सेल

RERA की वजह से DLF के प्रॉफिट में 90% की भारी गिरावट, कंपनी को कई जगह बंद करनी पड़ी अपनी सेल

DLF के मुताबिक अलग-अलग राज्यों में RERA एक्ट लागू होने से कंपनी ने सेल के प्रति चौकस रास्ता चुना है, सितंबर तिमाही में DLF को सिर्फ 19 करोड़ का लाभ हुआ है

RERA की वजह से DLF के प्रॉफिट में 90% की भारी गिरावट, कंपनी को कई जगह बंद करनी पड़ी अपनी सेल- India TV Paisa RERA की वजह से DLF के प्रॉफिट में 90% की भारी गिरावट, कंपनी को कई जगह बंद करनी पड़ी अपनी सेल

नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी रियल एस्टेट कंपनी डीएलएफ को नए रियल एस्टेट कानून रियल एस्टेट रेग्युलेटरी अथॉरिटी (RERA) की वजह से भारी नुकसान हुआ है। कंपनी की तरफ से सितंबर तिमाही के लिए जारी किए गए नतीजों के मुताबिक उसके शुद्ध लाभ में 90 फीसदी से ज्यादा की भारी गिरावट देखने को मिली है। कंपनी के कुल राजस्व में भी 21 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई है।

DLF के मुताबिक सितंबर तिमाही के दौरान उसका शुद्ध लाभ सिर्फ 19 करोड़ रुपए दर्ज किया गया है, वित्तवर्ष 2016-17 की सितंबर तिमाही के दौरान कंपनी को 200 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ था। इस साल जून तिमाही के मुकाबले भी कंपनी के शुद्ध लाभ में 83 फीसदी की गिरावट आई है, जून तिमाही के दौरान DLF का शुद्ध लाभ 112 करोड़ रुपए दर्ज किया गया था। राजस्व की बात करें तो इस साल सितंबर तिमाही के दौरान कंपनी का कुल राजस्व 1751 करोड़ रुपए रहा है जो पिछल साल इस दौरान 2226 करोड़ रुपए था।

DLF के मुताबिक अलग-अलग राज्यों में RERA एक्ट लागू होने की वजह से कंपनी ने अपनी सेल के प्रति चौकस रास्ता चुना है और नए कानून के नियम समझने से पहले कई जगहों पर अपनी बिक्री रोकी है जिस वजह से कंपनी के शुद्ध लाभ में भारी गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि कंपनी को भरोसा है कि लंबी अवधि में उसकी सेल में सुधार हो जाएगा।

Latest Business News