आसानी से मिलने वाला पर्सनल लोन पड़ सकता है भारी, कर्ज लेन से पहले इन बातों पर कर लें गौर
जीवन में कई परिस्थितियां ऐसी भी आती हैं जब हमारी जरूरत अपनी सेविंग से बड़ी होती है। इस समय पर्सनल लोन लेने के अलावा हमारे पास दूसरा चारा नहीं होता।
Surbhi Jain 23 Jul 2016, 10:10:54 IST
Story Highlights
- पर्सनल लोन लेने का फैसला सोच समझकर करना चाहिए क्योंकि इन लोन की ब्याज दरें काफी ऊंची होती हैं।
- ऑफर्स के झांसे में न आएं, लोन तभी लें जब आपके पास लोन लेने के लिए कोई संपत्ति या विकल्प न हो।
- पहले अपनी आय की गणना करें, समय पर EMI के भुगतान का इंतजाम कर सकें तभी लें पर्सनल लोन
- पर्सनल लोन पर ब्याज दर होम लोन, ऑटो लोन की तुलना में 5-10 फीसदी तक ज्यादा होती है।
Web Title: पर्सनल लोन पड़ सकता है भारी, कर्ज लेन से पहले इन बातों पर कर लें गौर