Hindi News पैसा फायदे की खबर Uber ने लॉन्च किया रियल टाइम ID चेक फीचर, पैसेंजर्स की सुरक्षा के लिए अब ड्राइवर का सेल्‍फी भेजना होगा जरूरी

Uber ने लॉन्च किया रियल टाइम ID चेक फीचर, पैसेंजर्स की सुरक्षा के लिए अब ड्राइवर का सेल्‍फी भेजना होगा जरूरी

Uber ने अपने यूजर्स की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए भारत में एक नए फीचर की शुरुआत की है। Uber ने ड्राइवरों के लिए रियल टाइम ID चेक लॉन्च किया है।

Uber ने लॉन्च किया रियल टाइम ID चेक फीचर, पैसेंजर्स की सुरक्षा के लिए अब ड्राइवर का सेल्‍फी भेजना होगा जरूरी- India TV Paisa Uber ने लॉन्च किया रियल टाइम ID चेक फीचर, पैसेंजर्स की सुरक्षा के लिए अब ड्राइवर का सेल्‍फी भेजना होगा जरूरी

नई दिल्‍ली। Uber ने अपने यूजर्स की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए भारत में एक नए फीचर की शुरुआत की है। Uber ने ड्राइवरों के लिए रियल टाइम ID चेक लॉन्च किया है। अब Uber कैब चालकों को अपनी पहचान साबित करने के लिए अपनी सेल्फी कंट्रोल रूम भेजनी होगी। इसके बाद ड्राइवर कंपनी की नजर में रहेगा।

सुरक्षा के नजरिए से देखा जाए तो Uber द्वारा लॉन्‍च किया गया यह फीचर काफी महत्‍वपूर्ण है। फिलहाल इसे दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरू, हैदराबाद और कोलकाता में लॉन्च किया गया है। Uber ने यह जानकारी अपने ब्‍लॉग के माध्‍यम से दी है।

यह भी पढ़ें : Maruti की इन 7 कारों का हो रहा है बेसब्री से इंतजार, जानिए कब होगी ये लॉन्‍च और कीतनी होंगी कीमतें

ऐसे काम करता है Uber का रियल टाइम ID चेक फीचर

  • Uber का रियल टाइम आईडी चेक सिक्योरिटी फीचर के तहत कैब के ड्राइवर को एक निश्चित अंतराल पर अपनी सेल्फी उबर सर्विस के कंट्रोल रूम को भेजनी होगी।
  • कंट्रोल रूम इस सेल्फी देखकर इस बात की पुष्टि करता है कि जिस ड्राइवर के नाम से कैब की बुकिंग हुई है, वही ड्राइवर कैब चला रहा है या कोई और।
  • इस फीचर के आने से कैब ड्राइवर कंपनी की नजर में रहेगा और यह सिक्योरिटी के लिए काफी महत्वपूर्ण है।
  • इस फीचर के आने से यात्री भी इस बात से संतुष्ट रहेंगे कि कैब का ड्राइवर प्रामाणिक है और वह सुरक्षित यात्रा कर रहे हैं।
  • इसके लिए ड्राइवर को कोई भी यात्रा शुरू करने से पहले अपनी सेल्फी वेरिफिकेशन के लिए भेजनी होगी।
  • इसके बाद सिस्टम जब तक ड्राइवर के चेहरे की पहचान कर स्वीकार नहीं करता तब तक ड्राइवर यात्रा शुरू नहीं कर सकेंगे।

यह भी पढ़ें :स्कॉर्पियो और XUV500 के इलेक्ट्रिक वैरिएंट लॉन्‍च करने की तैयारी में है Mahindra

Uber ने इस नए टूल में किया Microsoft की तकनीक का इस्‍तेमाल

  • ड्राइवर के चेहरे को पहचानने के लिए इस नए टूल में पहले से ही ड्राइवर्स की फोटोज अपलोड रहेंगी।
  • ऐसे में यदि रियल टाइम आईडी चेक किसी ड्राइवर की तस्वीर को पहचानने से मना कर देता है तो उसी समय उस ड्राइवर को कुछ समय के लिए ब्लॉक कर दिया जाएगा।
  • Uber ने इस नए सिक्योरिटी टूल के लिए Microsoft की तकनीक का इस्तेमाल किया है।

Latest Business News