A
Hindi News पैसा फायदे की खबर जियो के यूजर्स 31 मार्च के बाद भी फ्री में उठा सकेंगे इस सर्विस का फायदा, ये है तरीका

जियो के यूजर्स 31 मार्च के बाद भी फ्री में उठा सकेंगे इस सर्विस का फायदा, ये है तरीका

रिलायंस जियो का हैप्पी न्यू ईयर ऑफर 31 मार्च को खत्म हो रहा है। इससे पहले आपको 99 रुपए वाला जियो प्राइम मेंबरशिप लेनी होगी, नहीं तो सर्विस बंद हो जाएगी।

जियो के यूजर्स 31 मार्च के बाद भी फ्री में उठा सकेंगे इस सर्विस का फायदा, ये है तरीका- India TV Paisa जियो के यूजर्स 31 मार्च के बाद भी फ्री में उठा सकेंगे इस सर्विस का फायदा, ये है तरीका

नई दिल्ली। रिलायंस जियो का हैप्पी न्यू ईयर ऑफर 31 मार्च को खत्म हो रहा है। इससे पहले आपको 99 रुपए वाला जियो प्राइम मेंबरशिप लेनी होगी, नहीं तो सर्विस बंद हो जाएगी। इतना ही नहीं 1 अप्रैल से आपको टॉप अप के लिए पैसे देने होंगे। हम आपको जियो की ऐसी सर्विस के बारे में बताने जा रहे हैं जिसका फायदा आप 31 मार्च के बाद भी फ्री में उठा सकेंगे।

बिना किसी प्लान के भी एक्टिव रहेगी कॉलर ट्यून

  • जियो प्राइम मेंबरशिप लेने के बाद आपको टैरिफ के हिसाब से डाटा के लिए पैसे खर्च होंगे।
  • हलांकि, इसके बाद वॉयस कॉलिंग, SMS और रोमिंग पूरी तरफ फ्री हो जाएगी।
  • लेकिन जियो की एक ऐसी सर्विस भी है जो बिना किसी प्लान के भी एक्टिव रहेगी है वो है कॉलर ट्यून।
  • कॉलर ट्यून जियो की ऐसी सर्विस है जो 1 अप्रैल के बाद भी फ्री ही रहेगी।

फ्री में एक्टिवेट कर सकते हैं कॉलर ट्यून 

  • टेलीकॉम कंपनियां कॉलर ट्यून के लिए सर्विस और सॉन्ग दोनों के लिए अलग-अलग चार्ज लेती हैं।
  • ऐसे में अगर कॉलर ट्यून लगाना पसंद करते हैं और आपके पास जियो की सिम है तो कॉलर ट्यून फ्री में एक्टिवेट कर सकते हैं।
  •  ये सर्विस सितंबर माह से ही फ्री थी और अप्रैल के बाद भी इसके लिए कोई चार्ज नहीं वसूला जाएगा।
  • इसको एक्टिवेट करने के लिए आपको Jio4GVoice ऐप को करना होगा।
  • मैसेज ऑप्शन पर जाकर JT लिखकर जियो सिम से 56789 पर भेजना होगा।

Latest Business News