A
Hindi News पैसा फायदे की खबर रेलवे ने जारी की नई कैटरिंग पॉलिसी, ट्रेन में सिर्फ 7 रुपए में कॉफी तो 50 में वेज और 55 रुपए में मिलेगी नॉन वेज थाली

रेलवे ने जारी की नई कैटरिंग पॉलिसी, ट्रेन में सिर्फ 7 रुपए में कॉफी तो 50 में वेज और 55 रुपए में मिलेगी नॉन वेज थाली

यात्रियों की शिकायत को ध्यान में रखते हुए सोमवार को रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने नई कैटरिंग पॉलिसी जारी की। इसके तह ट्रेन में आपको सिर्फ 7 रुपए में कॉफी मिलेगी।

रेलवे ने जारी की नई कैटरिंग पॉलिसी, ट्रेन में सिर्फ 7 रुपए में कॉफी तो 50 में वेज और 55 रुपए में मिलेगी नॉन वेज थाली- India TV Paisa रेलवे ने जारी की नई कैटरिंग पॉलिसी, ट्रेन में सिर्फ 7 रुपए में कॉफी तो 50 में वेज और 55 रुपए में मिलेगी नॉन वेज थाली

नई दिल्ली। यात्रियों की शिकायत को ध्यान में रखते हुए सोमवार को रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने नई कैटरिंग पॉलिसी जारी की। इसके तह ट्रेन में आपको सिर्फ 7 रुपए में कॉफी मिलेगी। स्टैंडर्ड वेज ब्रेकफास्ट की कीमत भी 30 रुपए तय की गई है। वहीं, नॉन-वेज ब्रेकफास्ट के लिए 35 रुपए चुकाने होगें। वेज थाली के लिए रेलवे ने 50 रुपए के दाम तय किए हैं जबकी नॉन वेज थाली के लिए 55 रुपए चुकाने होंगे। आईआरसीटीसी को देश भर में ट्रेनों में खान-पान की जिम्मेदारी दे दी गई है।

50 रुपए में वेज और 55 रुपए में नॉन वेज थाली

  • ईआरसीटीसी ने ट्वीट करके मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के लिए सामान के रेट की लिस्ट जारी की है।
  • रेल में यात्रियों को कॉफी और चाय सात रुपए में मिलेगी वो भी टी-बैग के साथ। रेलवे में मिलने वाले पानी के लिए आपको 15 रुपए चुकाने होगें।
  • वेज थाली में दो पराठों या चार रोटियों के साथ 150 दाल, सब्जी, अचार, दही और 100 ग्राम दही मिलेगी।
  • वेज थाली के साथ 250 मिली का पैक पानी का ग्लास भी मिलेगा।
  • दूसरी ओर नॉन वेज थाली के साथ 250 मिली का पैक पानी का ग्लास भी मिलेगा।
  • वेज और नॉन वेज थाली में सिर्फ अंडा करी का फर्क है।

Dear Passengers, Know your entitlements @RailMinIndia #Awareness pic.twitter.com/RcNsgQpNN8

— IRCTC (@IRCTC_Ltd) 27 February 2017

आईआरसीटीसी पर प्रभू को भरोसा

रेलमंत्री सुरेश प्रभू ने कहा कि अब यात्रियों को स्वादिष्ट और पौष्टिक खाना देने की पूरी जिम्मेदारी रेलवे की होगी। खाना बनाने से लेकर परोसने तक के काम में हॉस्पिटैलिटी सेक्टर से जुड़े अनुभवी स्टाफ ही जिम्मेदारी संभालेंगे। अब तक जिन ट्रेनों में दूसरी कम्पनियों के पास कैटरिंग का ठेका है उसका टाइम पूरा होने के बाद जिम्मेदारी आईआरसीटीसी के पास आ जाएगी।

Latest Business News