A
Hindi News पैसा फायदे की खबर फेसबुक ‘मैसेंजर ऐप’ यूज करना होगा और भी असान, जल्‍द ही भेज सकेंगे पैसे भी

फेसबुक ‘मैसेंजर ऐप’ यूज करना होगा और भी असान, जल्‍द ही भेज सकेंगे पैसे भी

फेसबुक ने घोषणा की है कि कंपनी अपने मैसेंजर स्मार्टफोन ऐप को आसान बनाने के लिए काम करेगी।

<p>Facebook</p>- India TV Paisa Facebook

सैन फ्रांसिस्को। फेसबुक मैसेंजर यूज करने वाले करोड़ों यूजर्स के लिए अच्‍छी खबर है। फेसबुक ने घोषणा की है कि कंपनी अपने मैसेंजर स्मार्टफोन ऐप को आसान बनाने के लिए काम करेगी।  कंपनी जल्‍द ही इसमें कई बड़े बदलाव करने जा रही है। जल्‍द ही यूजर्स को पैसे भेजने की भी सहूलियत इस एप के जरिए मिल सकेगी।

सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने घोषणा की है कि वह मौजूदा वर्जन को दोबारा डिजाइन कर रही है। अब इसमें नौ टैब की जगह तीन टैब होंगे। फेसबुक का कहना है कि मैसेंजर ऐप के लॉन्च होने के सात साल बाद फेसबुक फिर से अपने मूल डिजाइन की ओर जा रहा है। 

मैसेंजर के प्रमुख स्टान चुडनोवस्की ने मंगलवार को बताया, '' हम एक फीचर के बाद दूसरा फीचर बनाते हैं। ये सभी जमा होते जा रहे हैं।'' उन्होंने बताया कि यह अब सिर्फ एक सामान्य मैसेंजर ऐप नहीं है, लोग इससे वीडियो कॉल, पैसे भेजने का काम सहित अन्य चीजें कर सकते हैं। 

Latest Business News