A
Hindi News पैसा फायदे की खबर दशहरे पर डेटसन ने पेश किया खास ऑफर, ब्‍याज दरों में कटौती के साथ मिल रहा है सोने का सिक्‍का

दशहरे पर डेटसन ने पेश किया खास ऑफर, ब्‍याज दरों में कटौती के साथ मिल रहा है सोने का सिक्‍का

डेटसन रेडीगो 1.0 पर खास ऑफर पेश किया है। कंपनी कार की खरीद पर सोने का सिक्‍का दे रही है। इसके साथ आपको रियायती दरों पर कार लोन भी उपलब्‍ध कराया जा रहा है।

दशहरे पर डेटसन ने पेश किया खास ऑफर, ब्‍याज दरों में कटौती के साथ मिल रहा है सोने का सिक्‍का- India TV Paisa दशहरे पर डेटसन ने पेश किया खास ऑफर, ब्‍याज दरों में कटौती के साथ मिल रहा है सोने का सिक्‍का

नई दिल्‍ली। त्‍योहारों के अवसर पर अगर निसान के बटज कार ब्रांड डेटसन की कार खरीदना चाहते हैं, तो आपके लिए अच्‍छा मौका है। डेटसन अपनी हाल में लॉन्‍च की गई डेटसन रेडीगो 1.0 पर खास ऑफर पेश किया है। कंपनी नई कार की खरीद पर सोने का सिक्‍का दे रही है। इसके साथ आपको रियायती दरों पर कार लोन भी उपलब्‍ध कराया जा रहा है। आपको बता दें कि डेटसन ने पिछले साल 800 सीसी इंजन के साथ रेडी गो को भारतीय बाजार में उतारा था। कार को शुरुआती दौर में काफी सफलता मिली। जिसके बाद अब कंपनी ने पिछले कुछ दिनों पहले रेडी गो को 1 लीटर इंजन के साथ भारतीय बाजार में उतारा है।

कार के साथ मिल रहे ऑफर्स की बात करें तो यहां कंपनी हर खरीद पर 2 ग्राम का सोने का सिक्‍का मुफ्त में दे रही है। इसके साथ ही आप सिर्फ 33000 रुपए डाउनपेमेंट देकर डेटसन रेडी गो को अपना बना सकते हैं। यही नहीं कंपनी लोन की ब्‍याज दरों पर भी डिस्‍काउंट दे रही है। आप मात्र 7.99 फीसदी की ब्‍याज दर पर फाइनेंस करा कर यह कार खरीद सकते हैं। इसके साथ ही सरकारी कर्मचारियों को कंपनी 6000 रुपए का कैश डिस्‍काउंट दे रही है। कंपनी की कार खरीदन पर आपको 5 साल की अनलिमिटेड किलोमीटर की वॉरंटी भी मिलेगी।

भारतीय बाजार में डेटसन रेडी गो की कीमत 2.41 लाख रुपए से शुरू होती है। ये कीमत 800 सीसी इंजन वाली रेडी गो की है। 1 लीटर इंजन वाली रेडी गो की कीमत 3.69 लाख रुपए है। कंपनी के मुताबिक यह कार एक लीटर पेट्रोल में 22.5 किलोमीटर का सफर तय करेगी। Datsun रेडी-गो 1.0 लीटर में 999सीसी का 3-सिलेंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन 68 पीएस की पावर और 91 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क पैदा करता है। आपको बता दें कि इसमें वही इंजन दिया गया है, जो रेनॉल्‍ट की क्विड में मिलता है। यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़ा है।

Latest Business News