A
Hindi News पैसा बाजार GDP आंकड़ों से पहले शेयर बाजार में अचानक जोरदार उछाल, सेंसेक्स 416 प्वाइंट बढ़कर बंद

GDP आंकड़ों से पहले शेयर बाजार में अचानक जोरदार उछाल, सेंसेक्स 416 प्वाइंट बढ़कर बंद

भारतीय शेयर बाजार में गुरुवार को अचानक जोरदार उछाल देखने को मिला है, खबर लिखे जाने तक बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 500 प्वाइंट से ज्यादा की तेजी के साथ 35416.03 के ऊपरी स्तर तक पहुंच गया, निफ्टी भी करीब 150 प्वाइंट की मजबूती के साथ 10,763 के ऊपरी स्तर तक पहुंच गया, हालांकि बाजार बंद होने से पहले कुछ नरमी आई और बाद में सेंसेक्स 416.27 प्वाइंट की तेजी के साथ 35322.38 और निफ्टी 121.80 प्वाइंट की तेजी के साथ 10736.15 पर बंद हुआ।

Sudden spike in stock market before GDP Data- India TV Paisa Sudden spike in stock market before GDP Data

नई दिल्ली। भारतीय शेयर बाजार में गुरुवार को अचानक जोरदार उछाल देखने को मिला है, खबर लिखे जाने तक बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 500  प्वाइंट से ज्यादा की तेजी के साथ 35416.03 के ऊपरी स्तर तक पहुंच गया, निफ्टी भी करीब 150 प्वाइंट की मजबूती के साथ 10,763 के ऊपरी स्तर तक पहुंच गया, हालांकि बाजार बंद होने से पहले कुछ नरमी आई और बाद में सेंसेक्स 416.27 प्वाइंट की तेजी के साथ 35322.38 और निफ्टी 121.80 प्वाइंट की तेजी के साथ 10736.15 पर बंद हुआ।

शेयर बाजार में अचानक आई इस तेजी में सबसे ज्यादा मजबूती बैंक शेयरों और फाइनेंशियल सर्विस इंडेक्स में देखने को मिली है। बैंक निफ्टी 2.5 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ चुका है। शेयरों की बात करें तो निफ्टी पर अडानी पोर्ट्स, एचडीएफसी बैंक, टेक महिंद्रा, आयसर मोटर्स, कोल इंडिया और महिंद्रा एंड महिंद्रा में सबसे ज्यादा तेजी देखी जा रही है।

बाजार की नजर आज जारी होने वाले मार्च तिमाही के GDP आंकड़ों पर टिकी हुई है। अलग-अलग एजेंसियों की तरफ से जो अनुमान आ रहे हैं उनके मुताबिक मार्च तिमाही में भारत की GDP ग्रोथ 7.3 प्रतिशत रह सकती है जो नोटबंदी के बाद सबसे ज्यादा तिमाही ग्रोथ होगी। GDP ग्रोथ बढ़ने की स्थिति में शेयर बाजार को सहारा मिल सकता है। 

Latest Business News