A
Hindi News पैसा बाजार शानदार GDP आंकड़ों के बाद बढ़त के साथ खुले बाजार, सेंसेक्‍स 80 अंक और निफ्टी 18 अंक चढ़ा

शानदार GDP आंकड़ों के बाद बढ़त के साथ खुले बाजार, सेंसेक्‍स 80 अंक और निफ्टी 18 अंक चढ़ा

अंतरराष्‍ट्रीय बाजारों से मिले सकारात्‍मक संकेतों से सेंसेक्स 52 अंक की उछाल के साथ 35,374 के स्तर पर खुला।

<p>stock</p> <p> </p>- India TV Paisa stock  

नई दिल्‍ली। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार तेजी के साथ खुले। कल शाम बाजार बंद होने से पहले आई 500 अंकों की तेजी आज भी बरकरार रही। अंतरराष्‍ट्रीय बाजारों से मिले सकारात्‍मक संकेतों से सेंसेक्स 52 अंक की उछाल के साथ 35,374 के स्तर पर खुला। वहीं निफ्टी 2 अंक की मामूली बढ़त के साथ 10,738 के स्तर पर ओपन हुआ। फिलहाल (सुबह 10 बजे) बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्‍स 79.80 अंकों की तेजी के साथ 35402 अंकों पर कारोबार कर रहा है। वहीं नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का निफ्टी भी 17 अंकों की तेजी के साथ 10753 अंकों पर ट्रेड कर रहा है।

आज के शुरुआती कारोबारी सत्र में सबसे तेजी से बढ़ने वाले शेयरों में सबसे आगे फर्स्‍टसोर्स सॉल्‍यूशन का शेयर रहा। यह शेयर 4.69 फीसदी तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं बलरामपुर चीनी, पर्सिस्‍टेंट सिस्‍टम, एनसीसी और आईसीआईसीआई बैंक का शेयर भी 3 फीसदी से ज्‍यादा की तेजी दिखा रहा है।

वहीं आज सबसे ज्‍यादा नुकसान में रिलायंस कम्‍युनिकेशंस का शेयर है। यह शेयर कल के मुकाबले 7.22 फीसदी टूट चुका है। इसके अलावा रेन इंडस्‍ट्रीज़ का शेयर 4.28 फीसदी टूटा है। यूफ्लेक्‍स का शेयर भी 3.77 नीचे कारोबार कर रहा है। वहीं बॉम्‍बे बर्माह और अबान ऑफशोर का शेयर भी 3 फीसदी से ज्‍यादा टूट चुका है।

Latest Business News