A
Hindi News पैसा बाजार शेयर बाजार ने दिए बजट को लेकर अच्‍छे संकेत, शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 200 अंक से अधिक चढ़ा

शेयर बाजार ने दिए बजट को लेकर अच्‍छे संकेत, शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 200 अंक से अधिक चढ़ा

आम बजट से पहले शेयर बाजार में दमदार ओपनिंग की है। हालांकि इस तेजी के पीछे अमेरिका में फेडरल रिजर्व के मुख्य ब्याज दर अपरिवर्तित रखने के बाद वैश्विक बाजारों के सकारात्मक संकेत भी एक प्रमुख कारण हैं।

<p>stock market</p>- India TV Paisa stock market

आम बजट से पहले शेयर बाजार में दमदार ओपनिंग की है। हालांकि इस तेजी के पीछे अमेरिका में फेडरल रिजर्व के मुख्य ब्याज दर अपरिवर्तित रखने के बाद वैश्विक बाजारों के सकारात्मक संकेत भी एक प्रमुख कारण हैं। गुरुवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 200 अंक से ज्यादा मजबूत हो गया। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 213.32 अंक यानी 0.60 प्रतिशत चढ़कर 35,804.57 अंक पर रहा। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 53.95 अंक यानी 0.51 प्रतिशत की बढ़त के साथ 10,705.75 अंक पर रहा। बुधवार को सेंसेक्स मामूली 1.25 अंक की और निफ्टी 0.40 अंक की गिरावट में बंद हुआ था। 

शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, बुधवार को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने 130.25 करोड़ रुपये की शुद्ध लिवाली की। घरेलू संस्थागत निवेशक भी 502.26 करोड़ रुपये के शुद्ध लिवाल रहे। विशेषज्ञों के अनुसार, अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा बुधवार को मुख्य ब्याज दर स्थिर रखने से निवेशकों में उत्साह देखा गया। फेडरल रिजर्व ने आगे भी निर्णय लेते समय धैर्य रखने की बात कही है। 

कारोबारियों ने कहा कि शुक्रवार को पेश हो रहे अंतरिम बजट के कारण घरेलू बाजारों में उथल-पुथल रह सकती है। एशियाई बाजारों में हांग कांग का हैंग सेंग 1.27 प्रतिशत, चीन का शंघाई कंपोजिट 0.63 प्रतिशत, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.18 प्रतिशत और जापान का निक्की 0.90 प्रतिशत की बढ़त में चल रहा था। बुधवार को अमेरिका का डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 1.77 प्रतिशत बढ़कर बंद हुआ था। 

Latest Business News

Live updates : भारत बनाम न्यूजीलैंड, चौथा वनडे मैच

  • 11:05 AM (IST)

    ट्रेंट बोल्ट (5/21) और कोलिन ग्रैंडहोम (3/26) की बेहतरीन गेंदबाजी के बाद रोस टेलर (37) और हेनरी निकोल्स (30) की शानदार बल्लेबाजी के दम पर न्यूजीलैंड ने चौथा वनडे 8 विकेट से अपने नाम कर लिया। भारत से 93 रनों के लक्ष्य को न्यूजीलैंड ने 14.4 ओवरों में हासिल कर लिया। 

  • 11:01 AM (IST)

    एकतरफा मुकाबले में न्यूजीलैंड ने भारत को 8 विकेट से हराया, ट्रेंट बोल्ट ने झटके 5 विकेट

  • 11:00 AM (IST)

    छक्का! रोट टेलर ने 15वें ओवर की तीसरी गेंद पर एक बेहतरीन छक्का जड़ा। केवल 4 रन चाहिए

  • 10:52 AM (IST)

    छक्का! एक के बाद .. टेलर ने एक और छक्का जड़ा.. न्यूजीलैंड को जीत के लिए केवल 14 रन चाहिए। 

  • 10:52 AM (IST)

    छक्का! रोस टेलर ने चहल को खड़े-खड़े डीप मिड विकेट पर बेहतरीन छक्का जड़ा। 

  • 10:48 AM (IST)

    12 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 64/2, रोस टेलर और हेनरी निकोल्स क्रीज पर हैं। 

  • 10:47 AM (IST)

    12वें ओवर की आखिरी गेंद पर निकोल्स ने बेतरीन शॉट मारा। गेंद चार रन के लिए घई। न्यूजीलैंड जीत की ओर अग्रसर है। 

  • 10:34 AM (IST)

    9वें ओवर की तीसरी गेंद को टेलर ने हवा में उठाकर खेला, गेंद बल्ले पर अच्छे से नहीं आई लेकिन 30 गज के घेरे को पार करने में सफल रही और जब तक गेंद को फील्ड किया जाता दोनों बल्लेबाजों ने 2 रन ले लिए

  • 10:29 AM (IST)

    8वें ओवर की चौथी गेंद हार्दिक ने लेग स्टंप के बाहर फेंकी, निकोल्स ने उसे डीप स्क्वॉयर लेग के बाहर छह रनों के लिए पहुंचा दिया

  • 10:27 AM (IST)

    हार्दिक पंड्या को गेंदबाजी में लाया गया, पहली ही गेंद पर पंड्या ने निकोल्स के खिलाफ अपील की लेकिन अंपायर ने अपील को ठुकराया

  • 10:24 AM (IST)

    सातवें ओवर की दूसरी गेंद पर कीवी टीम का दूसरा विकेट गिरा, भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर विलियमसन के बल्ले का बाहरी किनारा लगा और कार्तिक ने कैच लेने में कोई गलती नहीं की

  • 10:18 AM (IST)

    छठे ओवर की दूसरी गेंद खलील ने छोटी रखी और निकोल्स ने गेंद को पुल कर चार रन बटोरे

  • 10:15 AM (IST)

    पांचवें ओवर की पांचवीं गेंद पर विलियमसन का बेहतरीन स्ट्रोक और उन्होंने गेंद को चार रनों के लिए भेज दिया

  • 10:12 AM (IST)

    विलियमसन और निकोल्स टिकने की कोशिश कर रहे हैं

  • 10:09 AM (IST)

    भुवनेश्वर कुमार अब तक प्रभावशाली साबित हो रहे हैं

  • 10:04 AM (IST)

    दूसरे ओवर की पांचवीं गेंद खलील ने नो फेंकी, फ्री हिट पर हेनरी निकोल्स ने चौके के लिए भेजा

  • 10:00 AM (IST)

    दूसरी और तीसरी गेंद पर चौका लगाने के बाद चौथी गेंद पर भुवनेश्वर ने गप्टिल को आउट कर दिया, भारत को इसी तरह की शुरुआत की जरूरत थी

  • 9:56 AM (IST)

    न्यूजीलैंड के ओपनर बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल ने पारी के पहले ओवर की पहली ही गेंद को छह रनों के लिए भेजा

  • 9:47 AM (IST)

    31वें ओवर की पांचवीं गेंद पर खलील अहमद के आउट होने के साथ ही भारत की पारी 92 रनों पर सिमट गई

  • 9:41 AM (IST)

    30वें ओवर की चौथी गेंद पर चहल ने करारा स्वीप शॉट खेला और गेंद को बैकवर्ड स्क्वॉयर लेग के बाहर चार रनों के लिए भेज दिया

  • 9:38 AM (IST)

    30वें ओवर की पहली गेंद पर टॉड एस्ले ने कुलदीप यादव का शिकार कर लिया, एस्ले की गेंद को कुलदीप ने हवा में खेल दिया और बाउंड्री पर खड़े ग्रैंडहोम ने कैच लेने में कोई गलती नहीं की

  • 9:29 AM (IST)

    27वें ओवर की आखिरी गेंद पर चहल ने हाथ खोले और गेंद को डीप स्क्वॉयर लेग बाउंड्री के बाहर भेज दिया

  • 9:21 AM (IST)

    25वें ओवर की तीसरी गेंद पर कुवदीप यादव का गजब का शॉट, कुलदीप ने पैरों की गेंद को फ्लिक किया और जैसे ही गेंद बल्ले से निकली वैसे ही उस पर चार रनों की छाप लगी थी

  • 9:19 AM (IST)

    24वें ओवर की पांचवीं गेंद पर चहल पुल करने गए लेकिन गेंद ने उनके बल्ले का ऊपरी किनारा लिया और गेंद थर्ड मैन बाउंड्री के बाहर 4 रनों के लिए चली गई

  • 9:14 AM (IST)

    कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल जैसे-तैसे रन बनाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन कीवी गेंदबाज दोनों को कोई मौका नहीं दे रहे हैं

  • 9:04 AM (IST)

    20वें ओवर की चौथी गेंद पर बोल्ट ने पंड्या को आउट कर अपने पांच विकेट पूरे कर लिए, इसके साथ ही भारत ऑल आउट के करीब भी पहुंच गया, बोल्ट की छोटी गेंद पंड्या के बल्ले का किनारा लेती हुई विकेटकीपर के हाथों में चली गई

  • 8:55 AM (IST)

    18वें ओवर की चौथी गेंद पर पंड्या ने पुल शॉट खेला और गेंद को मिड विकेट बाउंड्री की सैर कराई, इस चौके के साथ ही भारत के 50 रन पूरे

  • 8:54 AM (IST)

    अगली गेंद पर पंड्या का एक और बेहतरीन स्ट्रोक और इस बार उन्होंने गेंदबाज के बगल से गेंद को चार रनों के लिए भेजा 

  • 8:54 AM (IST)

    18वें ओवर की पहली गेंद को पंड्या ने हवा में खेला और गेंद को लॉन्ग ऑन के ऊपर से चार रनों के लिए खेल दिया

  • 8:50 AM (IST)

    भारत के विकेट गिरने का सिलसिला जारी, 17वें ओवर की चौथी गेंद पर ग्रैंडहोम ने भुवनेश्वर कुमार की गिल्लियां बिखेरीं और उन्हें पवेलियन भेजा

  • 8:46 AM (IST)

    न्यूजीलैंड में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में ट्रेंट बोल्ट दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं

  • 8:39 AM (IST)

    15वें ओवर की पहली गेंद को पंड्या ने चार रनों के लिए भेजा, पंड्या ने लेग स्टंप की गेंद को फ्लिक किया और डीप स्क्वॉयर लेग के बाहर भेजकर चार रन बटोरे

  • 8:33 AM (IST)

    14वें ओवर की पहली गेंद पर जाधव के खिलाफ LBW की जोरदार अपील और अंपायर ने भी उन्हें आउट करार दिया, जाधव ने पंड्या से बात करने के बाद रिव्यू लेने का फैसला किया, रिव्यू में भी जाधव आउट, भारत का छठा विकेट गिरा

  • 8:29 AM (IST)

    हार्दिक पंड्या और केदार जाधव पर अब बहुत बड़ी जिम्मेदारी

  • 8:26 AM (IST)

    12वें ओवर की आकिरी गेंद पर बोल्ट ने गिल को भी अपनी ही गेंद पर कैच आउट कर दिया, इसके साथ ही भारत की आधी टीम पवेलियन लौटी

  • 8:20 AM (IST)

    11वें ओवर की पांचवीं गेंद पर भारत का एक और बल्लेबाज पवेलियन लौटा, इस बार कार्तिक का विकेट गिर गया, ग्रैंडहोम की गेंद पर कार्तिक बल्ला अड़ा बैठे और गेंद ने उनके बल्ले का बाहरी किनारा लिया और विकेटकीपर के दस्तानों में चली गई

  • 8:18 AM (IST)

    11वें ओवर की दूसरी गेंद पर भारत का तीसरा विकेट गिर गया, ग्रैंडहोम की फुल लेंथ गेंद को रायडू हवा में खेलना चाहते थे लेकिन गेंद ज्यादा ऊंचाई नहीं ले सकी और 30 गज के अंदर तैनात गप्टिल ने हवा में उछलकर कैच लपक लिया

  • 8:11 AM (IST)

    10वें ओवर की दूसरी गेंद बोल्ट ने शॉर्ट ऑफ लेंथ फेंकी, गिल गेंद को पुल करना चाहते थे लेकिन गेंद उनके हेलमेट पर लगी, बोल्ट ने उनका हाल-चाल पूछा, फिजियो मैदान में, गिल पूरी तरह से ठीक नजर आ रहे हैं और खेलने के लिए तैयार हैं

  • 8:09 AM (IST)

    अंबाती रायडू चौथे नंबर पर खेलने के लिए उतरे हैं और अब दोनों बल्लेबाजों पर काफी बड़ी जिम्मेजारी होगी

  • 8:06 AM (IST)

    9वें ओवर की दूसरी गेंद पर शुभमन गिल ने चौके के साथ अपना खाता खोला, शानदार स्ट्रोक

  • 8:05 AM (IST)

    8वें ओवर की आखिरी गेंद पर बोल्ट ने रोहित को अपनी ही गेंद पर कैच कर लिया और उनकी पारी पर ब्रेक लगा दिया, रोहित सस्ते में आउट हुए

  • 8:02 AM (IST)

    रोहित शर्मा अपना 200वां मैच खेल रहे हैं और उनका इरादा इस मैच को यादगार बनाने का होगा

  • 7:55 AM (IST)

    तीसरे नंबर पर डेब्यू करने वाले खिलाड़ी शुभमन गिल बल्लेबाजी पर उतरे हैं

  • 7:55 AM (IST)

    छठे ओवर की पांचवीं गेंद पर भारत का पहला विकेट गिर गया, बोल्ट की गेंद टप्पा खाने के बाद अंदर की तरफ आई और धवन के पैड से टकरा गई, बोल्ट ने तेजी से अपील की और अंपायर ने उन्हें आउट करार दे दिया, धवन ने रोहित से काफी देर तक बात की और आखिर में रिव्यू ना लेने का फैसला किया

  • 7:45 AM (IST)

    बोल्ट शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं और बल्लेबाजों को छका रहे हैं

  • 7:41 AM (IST)

    तीसरे ओवर की तीसरी गेंद हेनरी ने ऑफ स्टंप के बाहर छोटी फेंकी, धवन ने जगह बनाकर अपर कट के अंदाज में शॉट खेला और गेंद थर्ड मैन बाउंड्री के ऊपर से छह रनों के लिए चली गई

  • 7:39 AM (IST)

    तीसरे ओवर की पहली गेंद पर धवन ने अपने हाथ खोले और गेंद को चार रनों के लिए भेजा, पारी का पहला चौका आता हुआ

  • 7:38 AM (IST)

    ट्रेंट बोल्ट पारी का दूसरा ओवर फेंक रहे हैं

  • 7:31 AM (IST)

    न्यूजीलैंड की तरफ से मेट हेनरी पहला ओवर फेंकते हुए, रोहित-धवन पारी का आगाज करते हुए

  • 7:19 AM (IST)

    भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन

  • 7:18 AM (IST)

    न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन

  • 7:14 AM (IST)

    एम एस धोनी फिट ना हो पाने के कारण आज के मैच से बाहर हैं

  • 7:14 AM (IST)

    शुभमन गिल को आज डेब्यू करने का मौका मिला है

  • 7:13 AM (IST)

     भारतीय टीम में विराट कोहली की जगह, शुभमन गिल, मोहम्मद शमी की जगह खलील अहमद खेल रहे हैं

  • 7:09 AM (IST)

    शुभमन गिल को आज डेब्यू करने का मौका मिला है

  • 7:09 AM (IST)

    भारत बनाम न्यूजीलैंड, चौथा वनडे मैच

    न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया