A
Hindi News पैसा बाजार सपाट स्‍तर पर खुले सेंसेक्‍स और निफ्टी, आईटी और बैंकिंग शेयरों में तेजी

सपाट स्‍तर पर खुले सेंसेक्‍स और निफ्टी, आईटी और बैंकिंग शेयरों में तेजी

गुरुवार को शेयर बाजार की सपाट शुरुआत हुई। आज सेंसेक्स 4 अंक बढ़कर 35146 और निफ्टी 4 अंक चढ़कर 10581 के स्तर पर खुला। हालांकि सेंसेक्स में 100 अंकों की तेजी दिखाई दी।

<p>Sensex</p>- India TV Paisa Sensex

गुरुवार को शेयर बाजार की सपाट शुरुआत हुई। आज सेंसेक्स 4 अंक बढ़कर 35146 और निफ्टी 4 अंक चढ़कर 10581 के स्तर पर खुला। हालांकि सेंसेक्‍स में 100 अंकों की तेजी दिखाई दी। लेकिन जल्‍द ही बाजार में फिर से बिकवाली का दबाव हावी हो गया। फिलहाल सेंसेक्‍स 2.5 अंकों की कमजोरी के साथ 35141 अंकों पर कारोबार कर रहा है। वहीं नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का निफ्टी भी 6 अंकों की तेजी के साथ 10581 अंकों पर ट्रेड कर रहा है।

आज सबसे तेजी से बढ़ने वाले शेयरों की बात करें तो सेंसेक्‍स पर अदानी ट्रांसमिशन करीब 10 फीसदी की तेजी दिखा रहा है। वहीं दिलीप बिल्‍डकॉन का शेयर भी 9.65 फीसदी ऊपर है। इसके अलावा एयू स्‍मॉल फाइनेंस, इंटरग्‍लोब एविएशन का शेयर भी 7 फीसदी से ज्‍यादा की तेजी दिखा रहा है। टूटने वाले शेयरों में अशोक लीलैंड का शेयर सबसे आगे है, यह शेयर 10 फीसदी से ज्‍यादा टूट चुका है। 

25 पैसे मजबूत होकर खुला रुपया

गुरुवार को रुपए की शुरुआत मजबूती के साथ हुई। डॉलर के मुकाबले रुपया 25 पैसे की बढ़त के साथ 72.06 के स्तर पर खुला। वहीं बुधवार को रुपया 36 पैसे की जोरदार मजबूती के साथ 72.31 के स्तर पर बंद हुआ। डॉलर के मुकाबले रुपए की शुरुआत भी बढ़त के साथ हुई थी। रुपया 51 पैसे की बढ़त के साथ 72.16 के स्तर पर खुला था। रुपए में मंगलवार को भी मजबूती आई थी। रुपया 23 पैसे की बढ़त के साथ 72.66 के स्तर पर बंद हुआ था। 

Latest Business News