A
Hindi News पैसा बाजार शेयर बाजार में शानदार तेजी, 380 अंक उछल कर खुला सेंसेक्‍स, निफ्टी में भी तेजी

शेयर बाजार में शानदार तेजी, 380 अंक उछल कर खुला सेंसेक्‍स, निफ्टी में भी तेजी

भारतीय शेयर बाजारों में बुधवार को शानदार तेजी देखी गई। आज बाजार खुलते ही सेंसेक्‍स 380 अंक उछल गया और 35543 के स्‍तर पर खुला।

<p>BSE Mumbai</p>- India TV Paisa BSE Mumbai

नई दिल्‍ली। भारतीय शेयर बाजारों में बुधवार को शानदार तेजी देखी गई। आज बाजार खुलते ही सेंसेक्‍स 380 अंक उछल गया और 35543 के स्‍तर पर खुला। वहीं निफ्टी में भी शुरुआती कारोबार में 104 अंकों की तेजी देखी गई और यह 10689 के स्‍तर पर खुला। फिलहाल (सुबह 10.25 बजे) बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्‍स 218 अंकों की तेजी के साथ 35381 अंकों पर ट्रेड कर रहा है। वहीं निफ्टी       53 अंकों की तेजी के साथ 10638 के स्‍तर पर कारोबार कर रहा है।

तेजी के साथ बंद हुए अमेरिकी बाजार

भारतीय बाजार में तेजी का एक कारण अमेरिकी बाजारों की मजबूत भी रही है। अच्‍छे तिमाही नतीजों के चलते अमेरिकी बाजारों में तेजी देखने को मिली। अमेरिकी बाजार 2 फीसदी तक मजबूत होकर बंद हुए। डाओ जोंस 548 अंक यानी 2.17 फीसदी की तेजी के साथ 25,798 के स्तर पर बंद हुआ। नैस्डैक 215 अंक यानी 2.89 फीसदी की उछाल के साथ 7,645  के स्तर पर बंद हुआ। एसएंडपी 500 इंडेक्स 59 अंक यानी 2.15 फीसदी चढ़कर 2,810 के स्तर पर बंद हुआ।

रुपया 5 पैसे मजबूत होकर खुला

बुधवार को भी रुपए की शुरुआत मजबूती के साथ हुई। डॉलर के मुकाबले रुपया 5 पैसे की बढ़त के साथ 73.41 के स्तर पर खुला। वहीं मंगलवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 37 पैसे बढ़कर 73.46 के स्तर पर बंद हुआ था। हालांकि रुपए की शुरुआत सपाट हुई थी। डॉलर के मुकाबले रुपया 2 पैसे की बढ़त के साथ 73.81 के स्तर पर खुला था। उसके बाद यह 12 पैसे कमजोर होकर 73.95 के भाव पर आ गया। हालांकि बाद में इसमें मजबूती दर्ज की गई और यह 73.46 पर बंद हुआ।

Latest Business News