A
Hindi News पैसा बाजार Stock Market Live: 34000 से भी नीचे लुढ़का सेंसेक्‍स, शेयर बाजार लुढ़कने का ये है बड़ा कारण

Stock Market Live: 34000 से भी नीचे लुढ़का सेंसेक्‍स, शेयर बाजार लुढ़कने का ये है बड़ा कारण

शुक्रवार को बाजार खुलते ही दोनों प्रमुख सूचकांकों में भारी गिरावट देखने को मिली। आज सुबह बाजार खुलते ही सेंसेक्‍स 500 से ज्‍यादा अंकों तक लुढ़क गया।

मार्केट- India TV Paisa मार्केट

नई दिल्‍ली। भारतीय शेयर बाजार के लिए यह हफ्ताा बेेेेहद खराब गुजरा। मंगल के अमंगल के बाद आज का दिन ब्‍लैक फ्राइडे सेे कम नहीं रहा। अमेरिकी बाजारों में मंदी का असर भारतीय बाजारों में सीधा दिखाई दे रहा है। शुक्रवार को बाजार खुलते ही दोनों प्रमुख सूचकांकों में भारी गिरावट देखने को मिली। आज सुबह बाजार खुलते ही सेंसेक्‍स 500 से ज्‍यादा अंकों तक लुढ़क गया। वहीं निफ्टी में भी 160 अंकों की बड़ी गिरावट देखने को मिली। इससे पहले अमेरिकी स्‍टॉक एक्‍सचेंज डाओ जोंस में 1032 अंकों भी भारी गिरावट देखने को मिली थी।

फिलहाल (सुबह 9.30 बजे) बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्‍स  506 अंकों की गिरावट के साथ 33906 अंकों पर कारोबार कर रहा है। वहीं नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का निफ्टी भी 146 अंकों की गिरावट के साथ 10431 अंकों पर था। बाजार में इस बड़ी गिरावट के पीछे अमेरिकी बाजार का लुढ़कना मुख्‍य कारण माना जा रहा है। अमेरिका में 10 साल की बॉन्ड यील्ड बढ़कर 2.88 फीसदी पर पहुंच गई है। जिसकी वजह से उच्‍च स्‍तर से डाओ जोंस अब तक 10 फीसदी टूट चुका है।

गुरुवार के कारोबारी सत्र में डाओ जोंस 1,032.9 अंक यानि करीब 4.2 फीसदी की गिरावट के साथ 23,860.5 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं नैस्डैक 274.8 अंक यानि 3.9 फीसदी गिरकर 6,777.2 के स्तर पर बंद हुआ है। इसके अलावा एसएंडपी 500 इंडेक्स 100.7 अंक यानि 3.75 फीसदी की कमजोरी के साथ 2,581 के स्तर पर बंद हुआ है।

Latest Business News