Hindi News पैसा बाजार शीर्ष 10 में से छह कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 64,219 करोड़ रुपये घटा, TCS को हुआ सबसे ज्यादा नुकसान

शीर्ष 10 में से छह कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 64,219 करोड़ रुपये घटा, TCS को हुआ सबसे ज्यादा नुकसान

बंबई शेयर बाजार के सेंसेक्स की शीर्ष 10 कंपनियों में से छह का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) बीते सप्ताह 64,219.2 करोड़ रुपये घट गया।

<p>Six of top-10 companies lose Rs 64,219 cr in m-cap</p>- India TV Paisa Image Source : PTI Six of top-10 companies lose Rs 64,219 cr in m-cap

नई दिल्ली: बंबई शेयर बाजार के सेंसेक्स की शीर्ष 10 कंपनियों में से छह का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) बीते सप्ताह 64,219.2 करोड़ रुपये घट गया। सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी टीसीएस को इस दौरान सबसे अधिक नुकसान हुआ। टीसीएस के अलावा आईटीसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर, इंफोसिस, भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) और आईसीआईसीआई बैंक को भी बाजार पूंजीकरण में नुकसान उठाना पड़ा। हालांकि, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी और कोटक महिंद्रा बैंक के बाजार पूंजीकरण में इस दौरान वृद्धि हुई।

आलोच्य सप्ताह के दौरान टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 39,700.2 करोड़ रुपये कम होकर 8,00,196.04 करोड़ रुपये पर आ गया। इसके अलावा हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार पूंजीकरण 11,029.2 करोड़ रुपये कम होकर 3,66,441.16 करोड़ रुपये, इंफोसिस का बाजार पूंजीकरण 5,832.53 करोड़ रुपये गिरकर 3,16,201.41 करोड़ रुपये, आईसीआईसीआई बैंक का बाजार पूंजीकरण 3,558.82 करोड़ रुपये कम होकर 2,59,087.06 करोड़ रुपये, एसबीआई का बाजार पूंजीकरण 2,811.25 करोड़ रुपये गिरकर 2,75,904.37 करोड़ रुपये और आईटीसी का बाजार पूंजीकरण 1,287.15 करोड़ रुपये कम होकर 3,72,172.06 करोड़ रुपये पर आ गया। 

वहीं, दूसरी ओर एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण 25,492.79 करोड़ रुपये बढ़कर 6,45,508.46 करोड़ रुपये, रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 9,888.45 करोड़ रुपये बढ़कर 8,91,893.89 करोड़ रुपये, कोटक महिंद्रा बैंक का बाजार पूंजीकरण 7,654.43 करोड़ रुपये बढ़कर 2,70,701.52 करोड़ रुपये और एचडीएफसी का बाजार पूंजीकरण 6,102.5 करोड़ रुपये बढ़कर 3,46,008.92 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। 

बाजार पूंजीकरण के लिहाज से रिलायंस इंडस्ट्रीज शीर्ष पर बनी रही। इसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, आईटीसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी, इंफोसिस, एसबीआई, कोटक महिंद्रा बैंक और आईसीआईसीआई बैंक का स्थान रहा। बीते सप्ताह बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 104.07 अंक या 0.26 प्रतिशत टूटकर 38,963.26 अंक पर आ गया। बीते सप्ताह दो दिन बाजार में अवकाश था।

Latest Business News