A
Hindi News पैसा बाजार सकारात्‍मक वैश्विक संकेतों से सेंसेक्‍स 425 अंक उछला, निफ्टी ने किया 11480 का स्‍तर पार

सकारात्‍मक वैश्विक संकेतों से सेंसेक्‍स 425 अंक उछला, निफ्टी ने किया 11480 का स्‍तर पार

एनएसई निफ्टी भी 11,500 के स्तर के करीब पहुंच गया। डॉलर के मुकाबले रुपए में तेजी से भी शेयर बाजारों को बल मिला।

share market- India TV Paisa Image Source : SHARE MARKET share market

मुंबई। शेयर बाजारों में पिछले दो दिनों से जारी गिरावट पर मंगलवार को विराम लग गया और बीएसई सेंसेक्स 425 अंक की छलांग लगाकर 38,000 अंक के ऊपर बंद हुआ। विदेशी पूंजी प्रवाह जारी रहने तथा सकारात्मक वैश्विक संकेतों के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज, भारतीय स्टेट बैंक तथा आईसीआईसीआई बैंक जैसी प्रमुख कंपनियों की अगुवाई में यह तेजी आई। 

एनएसई निफ्टी भी 11,500 के स्तर के करीब पहुंच गया। डॉलर के मुकाबले रुपए में तेजी से भी शेयर बाजारों को बल मिला। कारोबार के दौरान रुपया 19 पैसे मजबूत होकर 68.77 पर पहुंच गया। एशिया के अन्य बाजारों के अनुरूप घरेलू शेयर बाजारों में भी शुरूआत अच्छी रही लेकिन यह सीमित दायरे में रहा क्योंकि निवेशक सतर्क हैं। लिवाली गतिविधियां दोपहर बाद तेज हुईं और इससे दोनों सूचकांक सेंसेक्स तथा निफ्टी में तेजी आई।  

तीस शेयरों वाले संवेदी सूचकांक में पूरे कारोबार के दौरान लगभग तेजी रही और लिवाली के जोर पकड़ने से एक समय यह दिन के ऊपरी स्तर 38,297.70 अंक तक चला गया। अंत में यह पिछले दिन के मुकाबले 424.50 अंक यानी 1.12 प्रतिशत की तेजी के साथ 38,233.41 अंक पर बंद हुआ। एनएसई निफ्टी भी 129 अंक यानी 1.14 प्रतिशत की तेजी के साथ 11,483.28 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 11,495.90 से 11,352.45 अंक के दायरे में रहा। 

संसेक्स में शामिल शेयरों में रिलायंस इंडस्ट्रीज में सर्वाधिक तीन प्रतिशत की तेजी रही। अस्थायी आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को 150.40 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 12.52 करोड़ रुपए मूल्य के शेयर बेचे। 

वैश्विक स्तर पर एशिया तथा यूरोप के प्रमुख बाजारों में तेजी रही। अमेरिकी बांड के रिटर्न में सुधार से बाजार पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा। इससे दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था में मंदी की आशंका कमजोर हुई है। 

Latest Business News