Stock Market Today: गिरावट के बाद संभला बाजार, मेटल और बैंक शेयरों में खरीदारी से सेंसेक्स 37800 के पार
निफ्टी ने भी शुरुआती कारोबार में 11402.65 का ऊपरी स्तर छुआ है और फिलहाल 43.30 प्वाइंट की बढ़त के साथ 11399.05 पर ट्रेड हो रहा है
नई दिल्ली। शेयर बाजार में सोमवार को गिरावट भरी शुरुआत के बाद आज मंगलवार को रिकवरी देखी जा रही है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के सेंसेक्स और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी ने हरे निशान के साथ शुरुआत की है। सेंसेक्स ने शुरुआती कारोबार में 37829.83 का ऊपरी स्तर छुआ है और फिलहाल सेंसेक्स 143.12 प्वाइंट की बढ़त के साथ 37788.02 पर ट्रेड हो रहा है। निफ्टी ने भी शुरुआती कारोबार में 11402.65 का ऊपरी स्तर छुआ है और फिलहाल 43.30 प्वाइंट की बढ़त के साथ 11399.05 पर ट्रेड हो रहा है।
सोमवार को जिन सेक्टर इंडेक्स में सबसे ज्यादा गिरावट आई थी आज उनमें ही सबसे ज्यादा रिकवरी देखने को मिल रही है। हालांकि शुरुआती कारोबार में लगभग सभी सेक्टर इंडेक्स में हरे निशान के साथ कारोबार हो रहा है। सबसे ज्यादा मजबूती पीएसयू बैंक, मेटल और मीडिया इंडेक्स में देखी जा रही है।
-
थाइसनक्रुप के साथ टाटा स्टील बनाएगा यूरोप का दूसरा सबसे बड़ा उद्यम, कंपनी में होंगे 48000 कर्मचारी
-
NCLAT ने भूषण पावर के ऋणदाताओं को बैठक और बोली को अंतिम रूप देने की अनुमति दी
-
SBI को जून तिमाही में 4876 करोड़ रुपए का घाटा, लेकिन NPA में आई गिरावट
-
घाटा झेल रहा SBI बेचेगा बांबे रेयॉन फैशन और शिवम धातु का 2,490 करोड़ रुपए का एनपीए
-
रिकॉर्ड गिरावट के बाद संभला रुपया, 20 पैसे की तेजी के बाद 69.73/डॉलर पर आया
शेयरों की बात करें तो शुरुआती कारोबार में निफ्टी की 50 में से 36 और सेंसेक्स की 30 में से 18 कंपनियों के शेयरों में तेजी है। निफ्टी पर सबसे ज्यादा बढ़त टाटा स्टील, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी, जी एंटरटेनमेंट, आयसर मोटर्स और अल्ट्राटेक सीमेंट में देखी जा रही है।
More From Market
-
थाइसनक्रुप के साथ टाटा स्टील बनाएगा यूरोप का दूसरा सबसे बड़ा उद्यम, कंपनी में होंगे 48000 कर्मचारी
-
NCLAT ने भूषण पावर के ऋणदाताओं को बैठक और बोली को अंतिम रूप देने की अनुमति दी
-
SBI को जून तिमाही में 4876 करोड़ रुपए का घाटा, लेकिन NPA में आई गिरावट
-
घाटा झेल रहा SBI बेचेगा बांबे रेयॉन फैशन और शिवम धातु का 2,490 करोड़ रुपए का एनपीए
-
रिकॉर्ड गिरावट के बाद संभला रुपया, 20 पैसे की तेजी के बाद 69.73/डॉलर पर आया