A
Hindi News पैसा बाजार लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजों से एक दिन पहले शेयर बाजार में आया उछाल, सेंसेक्स 140 अंक चढ़कर 39,110 पर हुआ बंद

लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजों से एक दिन पहले शेयर बाजार में आया उछाल, सेंसेक्स 140 अंक चढ़कर 39,110 पर हुआ बंद

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 28.80 अंक या 0.25 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,737.90 अंक पर पहुंच गया।

Sensex spurts 140 pts ahead of election outcome- India TV Paisa Image Source : SENSEX Sensex spurts 140 pts ahead of election outcome

मुंबई। लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजों से एक दिन पहले बुधवार को बैंकिंग और वाहन कंपनियों के शेयरों में उछाल से सेंसेक्स 140 अंक चढ़ गया। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स दिन में कारोबार के दौरान 300 अंक ऊपर-नीचे हुआ। अंत में सेंसेक्स 140.41 अंक या 0.36 प्रतिशत की बढ़त के साथ 39,110.21 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान इसने 39,249.08 अंक का उच्चस्तर तथा 38,903.87 अंक का निचला स्तर भी छुआ। 

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 28.80 अंक या 0.25 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,737.90 अंक पर पहुंच गया। सेंसेक्स की कंपनियों में इंडसइंड बैंक का शेयर सबसे अधिक 4.84 प्रतिशत चढ़ा। सनफार्मा, बजाज ऑटो, भारती एयरटेल, कोल इंडिया, टाटा मोटर्स, एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, हीरो मोटोकॉर्प, ओएनजीसी, एचडीएफसी, वेदांता, एलएंडटी, कोटक बैंक, मारुति और एक्सिस बैंक के शेयर 2.92 प्रतिशत तक लाभ में रहे। 

वहीं दूसरी ओर यस बैंक, आईटीसी, पावरग्रिड, टीसीएस और हिंदुस्तान यूनिलीवर में 2.34 प्रतिशत तक की गिरावट आई। विशेषज्ञों ने कहा कि ज्यादातर एक्जिट पोल में नरेंद्र मोदी की अगुवाई में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के सत्ता में दोबारा आने का अनुमान लगाया गया है, जिससे निवेशकों की धारणा मजबूत हुई है। 

इस बीच, शेयर बाजारों के अस्थायी आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों ने मंगलवार को 1,185.44 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 1,090.32 करोड़ रुपए के शेयर बेचे। 

Latest Business News