Hindi News पैसा बाजार सेंसेक्‍स ने किया 33,000 का आंकड़ा फि‍र पार, निफ्टी 98 अंक की उछाल के साथ 10,265 पर हुआ बंद

सेंसेक्‍स ने किया 33,000 का आंकड़ा फि‍र पार, निफ्टी 98 अंक की उछाल के साथ 10,265 पर हुआ बंद

बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज का सूचकांक सेंसेक्‍स आज 301.09 अंक की अभूतपूर्व तेजी के साथ 33,250.30 अंक पर बंद हुआ।

share brokers- India TV Paisa share brokers

मुंबई। गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान शुरू होने से एक दिन पहले देश के शेयर बाजारों में अच्‍छीखासी तेजी देखी गई। बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज का सूचकांक सेंसेक्‍स आज 301.09 अंक की अभूतपूर्व तेजी के साथ 33,250.30 अंक पर बंद हुआ। घरेलू संस्‍थागत निवेशकों की जोरदार खरीदारी और विदेशों में सकारात्‍मक रुख के कारण नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का निफ्टी भी आज 10,250 के स्‍तर को पार करने में सफल रहा। निफ्टी आज 98.95 अंक के लाभ के साथ 10,265.65 अंक पर बंद हुआ।  

हफ्ते के आखिरी दिन शुक्रवार को बीएसई सेंसेक्‍स ने 33,034.20 अंकों के साथ मजबूत शुरुआत की और इसने तेजी का यह रुख बनाए रखा। इसने आज 33,285.68 अंक के उच्‍च स्‍तर को छुआ और अंत में 0.91 प्रतिशत की तेजी के साथ 33,250.30 अंक पर बंद हुआ। गुरुवार को निवेशकों की अच्‍छी खरीदारी से सेंसेक्‍स में 352.03 अंकों की तेजी आई थी।

निफ्टी ने आज 0.97 की तेजी के साथ 10,265.65 अंक पर आपना कामकाज समेटा। निफ्टी ने आज 10,270.85 अंक के उच्‍च स्‍तर तथा 10,195.25 अंक के निम्‍न स्‍तर को छुआ। साप्‍ताहिक आधार पर सेंसेक्‍स में 417.36 अंक या 1.27 प्रतिशत तथा निफ्टी में 143.85 अंक या 1.42 प्रतिशत की तेजी आई है।

अधिकांश एशियन और यूरोपियन बाजारों में आज तेजी रही। निवेशक चीन और अमेरिका के प्रमुख आर्थिक आंकड़ों के जारी होने का इंतजार कर रहे हैं। वॉल स्‍ट्रीट पर आज बहुत तेजी रही। इसका कारण राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप की उस योजना का खुलासा होना है जिसमें वह जल्‍द ही सार्वजनिक कार्य पर बहुत बड़े खर्च का ऐलान करने वाले हैं।

Latest Business News