A
Hindi News पैसा बाजार सेंसेक्स में आई 176 अंक की गिरावट, निफ्टी हुआ 10,198 अंक पर बंद

सेंसेक्स में आई 176 अंक की गिरावट, निफ्टी हुआ 10,198 अंक पर बंद

बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स मंगलवार को 176 अंक से अधिक टूट गया। विशेषरूप से वित्तीय और ऊर्जा कंपनियों के शेयरों में भारी बिकवाली से बाजार नीचे आया।

bse sensex- India TV Paisa Image Source : BSE SENSEX bse sensex

नई दिल्‍ली। बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स मंगलवार को 176 अंक से अधिक टूट गया। विशेषरूप से वित्तीय और ऊर्जा कंपनियों के शेयरों में भारी बिकवाली से बाजार नीचे आया।

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 176.27 अंक या 0.52 अंक के नुकसान से 33,891.13 अंक पर आ गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 52.45 अंक या 0.51 प्रतिशत के नुकसान से 10,198.40 अंक पर बंद हुआ।

वैश्विक स्तर पर बाजारों की निगाह अमेरिका द्वारा चीन के शेष आयात पर अपनाए जाने वाले रुख पर है। अगले महीने अमेरिका इस पर प्रतिक्रिया देगा। 
इसके अलावा कंपनियों के तिमाही नतीजे मिलेजुले रहने से घरेलू बाजार पिछले सत्र में दर्ज हुई बढ़त को कायम नहीं रख पाया। सोमवार को सेंसेक्स 718 अंक और निफ्टी 220 अंक चढ़ा था।

सेंसेक्स की कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज 2.84 प्रतिशत टूट गया। इसके अलावा इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, कोटक बैंक, कोल इंडिया और सनफार्मा के शेयर 3.5 प्रतिशत तक नीचे आए। 

Latest Business News