A
Hindi News पैसा बाजार बाजार में लगातार दूसरे दिन गिरावट, सेंसेक्स 356 अंक टूटा

बाजार में लगातार दूसरे दिन गिरावट, सेंसेक्स 356 अंक टूटा

तीस शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में गिरावट के साथ 38,016.76 अंक पर खुला और पूरे कारोबार के दौरान गिरावट में रहा।

sensex crash- India TV Paisa Image Source : SENSEX CRASH sensex crash

मुंबई। शेयर बाजारों में सोमवार को लगातार दूसरे दिन गिरावट रही और बीएसई सेंसेक्स 355 अंक से अधिक का गोता लगाकर 38,000 अंक के नीचे बंद हुआ। नरमी की आशंका में वैश्विक स्तर पर बिकवाली का घरेलू बाजार में बैंक और रीयल्टी कंपनियों के शेयरों पर ज्यादा प्रभाव पड़ा। 

तीस शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में गिरावट के साथ 38,016.76 अंक पर खुला और पूरे कारोबार के दौरान गिरावट में रहा। कारोबार के दौरान बिकवाली दबाव से एक समय यह 37,667.40 अंक के न्यूनतम स्तर तक चला गया। हालांकि, अंत में लिवाली से नुकसान की कुछ भरपाई हुई और सेंसेक्स 355.70 अंक यानी 0.93 प्रतिशत की गिरावट के साथ 37,808.91 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स में दो कारोबारी सत्रों में 575 अंकों की गिरावट आ चुकी है। 

एनएसई का निफ्टी सूचकांक भी एक समय 11,400 अंक के नीचे 11,311.60 अंक के न्यूनतम स्तर तक चला गया। अंत में यह 102.65 अंक यानी 0.90 प्रतिशत की गिरावट के साथ 11,354.25 अंक पर बंद हुआ। कारोबारियों के अनुसार पिछले सप्ताह अमेरिका तथा यूरोप से कमजोर आर्थिक आंकड़ें वैश्विक नरमी की आशंका जताते हैं। अमेरिका तथा चीन के बीच व्यापार संबंधी तनाव से भी चिंता बढ़ी है। 
एशिया के ज्यादातर अन्य बाजारों में भी गिरावट का रुख रहा। यूरोपीय बाजारों में भी शुरूआती कारोबार में गिरावट दर्ज की गई।

इसके अलावा चालू वित्त वर्ष 2018-19 के समाप्त होने से पहले निवेशकों ने निवेश पोर्टफोलियो थोड़ा कम रखने को तरजीह दी। इस बीच, अस्थायी आंकड़ों के अनुसार घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने शुक्रवार को 657.37 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे जबकि विदेशी संस्थागत निवेशक शुद्ध रूप से लिवाल रहे और 1,374.57 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। 

सेंसेक्स के शेयरों में सर्वाधिक नुकसान वेदांता लि. में रहा। कंपनी का शेयर 3.28 प्रतिशत टूटा। उसके बाद टाटा मोटर्स का स्थान रहा जिसमें 2.31 प्रतिशत की गिरावट आई। नुकसान में रहने वाले अन्य प्रमुख शेयरों में यस बैंक 2.18 प्रतिशत, महिंद्रा एंड महिंद्रा 2.11 प्रतिशत, आईसीआईसीआई बैंक 2.07 प्रतिशत, एचडीएफसी 1.95 प्रतिशत, कोटक बैंक 1.92 प्रतिशत, सन फार्मा 1.91 प्रतिशत, एक्सिस बैंक 1.78 प्रतिशत, एसबीआई 1.44 प्रतिशत, आरआईएल 1.26 प्रतिशत, एल एंड टी 1.21 प्रतिशत तथा भारती एयरटेल 1.09 प्रतिशत शामिल हैं। 

वहीं दूसरी तरफ ओएनजीसी 3.90 प्रतिशत, कोल इंडिया 2.09 प्रतिशत, पावर ग्रिड 1.56 प्रतिशत, एनटीपीसी 1.19 प्रतिशत, बजाज फाइनेंस 0.56 प्रतिशत तथा एचडीएफसी बैंक 0.15 प्रतिशत चढ़ गए।

Latest Business News