A
Hindi News पैसा बाजार शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 100 अंक से अधिक चढ़ा, निफ्टी 11,900 अंक के पास और रुपया 19 पैसे चढ़ा

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 100 अंक से अधिक चढ़ा, निफ्टी 11,900 अंक के पास और रुपया 19 पैसे चढ़ा

देश के शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में सप्ताह के पहले दिन सोमवार (27 मई) को मजबूती का रुख है।

<p>Share Market</p>- India TV Paisa Image Source : PTI Share Market

मुंबई। देश के शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में सप्ताह के पहले दिन मजबूती का रुख है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.45 बजे 138.32 अंकों की मजबूती के साथ 39,573.04 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 19.90 अंकों की बढ़त के साथ 11,864.00 पर कारोबार करते देखे गए। 

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 101.51 अंकों की मजबूती के साथ 39,536.23 पर जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 11.4 अंकों की बढ़त के साथ 11,855.50 पर खुला।

बैंकिंग शेयरों में मजबूती से शुरुआती कारोबार में बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 100 अंक से मजबूत हुआ। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 128.27 अंक की बढ़त के साथ 39,562.99 अंक पर चल रहा था। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 28.75 अंक या 0.24 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,872.85 अंक पर चल रहा था। सेंसेक्स की कंपनियों में एनटीपीसी, टाटा स्टील, यस बैंक, एसबीआई, पावरग्रिड, एलएंडटी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, आईटीसी, एचडीएफसी बैंक,मारुति, एक्सिस बैंक, इन्फोसिस, एचडीएफसी और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर 4.53 प्रतिशत तक चढ़ गए। वहीं भारती एयरटेल, एशियन पेंट्स, इंडसइंड बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा मोटर्स, ओएनजीसी और सनफार्मा 1.63 प्रतिशत तक नीचे आए। 

शुरुआती कारोबार में रुपया 19 पैसे चढ़ा

डॉलर में कमजोरी और घरेलू शेयर बाजारों की मजबूत रुख से शुरुआत से अंतर बैंक विदेशी विनिमय बाजार में सोमवार को शुरुआती कारोबार में रुपया 19 पैसे की बढ़त के साथ 69.34 प्रति डॉलर पर चल रहा था। रुपया 69.40 प्रति डॉलर पर मजबूती के रुख के साथ खुला और और बेहतर होकर 69.34 प्रति डॉलर पर पहुंच गया। शुक्रवार को रुपया 69.53 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। हालांकि, बाद में यह थोड़ा कमजोर पड़ 69.43 प्रति डॉलर पर आ गया। फॉरेक्स डीलरों ने कहा कि निर्यातकों की डॉलर बिकवाली तथा घरेलू शेयर बाजारों मजबूती से खुलने तथा विदेशी कोषों के प्रवाह से रुपये को समर्थन मिला। 

 

शेयर बाजार में इस सप्ताह तेजी रहने की उम्मीद

 

लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ऐतिहासिक जीत के बाद आने वाले दिनों में शेयर बाजार में तेजी बने रहने का अनुमान है। हालांकि निवेशकों का ध्यान अब नीतिगत सुधारों, कंपनियों के वित्तीय परिणाम तथा वैश्विक संकेतों पर भी जा सकता है।

कंपनियों के परिणाम पर भी रहेगी नजर 

इस सप्ताह भेल, गेल, इंडिगो, पंजाब नेशनल बैंक और स्पाइसजेट समेत कुछ अन्य प्रमुख कंपनियों के तिमाही परिणाम सामने आने वाले हैं। इस पर भी शेयर बाजार की नजर रहेगी। विश्लेषकों के अनुसार अमेरिका तथा चीन के बीच जारी व्यापार विवाद, रुपये और कच्चे तेल में उतार-चढ़ाव, विदेशी निवेशकों की निवेश प्रवृत्ति भी व्यापार को प्रभावित करेगी।

 

Latest Business News